Working Capital Loan Kya Hai? –अगर आप बिजनेस करते है और आपको जरूरत होती है लोन की तो आज हम आपको एक ऐसा लोन के बारे में बताने वाले है जिससे आप अपने बिजनेस को ठीक से चलाने के लिए ले सकते है
यह एक ऐसा लोन है जिससे आप अपनी कंपनी के देनिक खर्चे को पूरा करने के लिए लोन लिया जाता है इस लोन का मुख्य उधेश यह होता है की आप अपने बिजनेस को बिना किस रूकावट के चला सके
इस लोन को WORKING CAPITAL के नाम से जानते शायद आप इस बात से अनजान होंगे की WORKING CAPITAL भी एक तरह का लोन होता है जो की हमारे बिजनेस को चलाने के लिए लिया जाता है जिस तरह से इन्सान की जरूरत पानी होता जिससे इन्सान जीवित रह सके उसी प्रकार WORKING CAPITAL भी बिजनेस को बनाये रखने में मदद करता है
WORKING CAPITAL LOAN Kya Hai?
यह एक ऐसा लोन है जो की बिजनेस / कंपनी के देनिक खर्चो को पूरा करने के लिए लिया जाता है WORKING CAPITAL इस शब्द को हिंदी में कार्यशील पूंजी भी कहते है यह लोन कंपनी की रकम को बिजनेस के खर्चे को पूरा करने पर लेती है
जैसे पानी , बिजली , ट्रांसपोर्ट , किराया आदि अगर आपका बिजनेस रेंट पर है तो उसके लिए हो सकता है इस लोन को सरकारी बैंक , निजी प्राइवेट कंपनी के द्वारा दिया जाता है
WORKING CAPITAL काम कैसे करता है ?
जब आपको रकम की ज्यादा जरूरत होती है तब आप कंपनी द्वारा लोन जल्दी ले सकते है आपका बिजनेस छोटा हो या बड़ा इसके लिए WORKING CAPITAL LOAN की रकम रखी जाती है इस रकम को सिर्फ बिजनेस के खर्चे को पूरा करने के लिए की जाती है जब आपको इस रकम की अर्जेंट जरूरत होती है तब आपको यह लोन दे दिया जाता है
कुछ ऐसे बिजनेस भी होते है जिनको पहले से रकम की सुनिश्चित कर दी जाती है जिससे उन बिजनेस की धनराशी को सुरक्षित करने से फण्ड नही होता है उन बिजनेस को वोर्किंग कैपिटल लेना बेहतर होता है
WORKING CAPITAL लोन से होने वाले लाभ
- बिजनेस या कंपनी के लिए लोन लेना यह बेहद आसान तरीका बताया गया है जिससे आप बिना कुछ शर्तो के लोन ले सकते है
- जब कंपनी को लोन मिल जाता है तब कंपनी को इससे बहुत लाख मिलता अपनी कंपनी के खर्चे जुटाना
- जब आप WORKING कैपिटल लोन लेते है तब आपके बिजनेस की कमी को दूर किया जा सकता है
- इस लोन को बहुत आसान बताया गया है जिससे आप अपने तत्काल लोन ले सकते है
Working CAPITAL कितने प्रकार के होते है ?
जब आप इससे जुडी सभी जानकारी लेते है तब आपको यह भी पता होना चाहिए की वोर्किंग कैपिटल लोन कितने तरह के होते है और आपकी कंपनी को किसकी लोन की अत्यंत जरूरत है
सिक्योर्ड वोर्किंग कैपिटल लोन
जैसे की आप जानते है की सिक्योर्ड का मतलब सुरक्षित होता है जब आप लोन लेने जाते है तब बैंक आपकी कंपनी को सिक्योर्ड रखने के लिए गिरवी रखती है उसी तरह इस लोन के लेने के लिए लोन के लिए गिरवी रखना होता है
इन्हें भी पढ़े –
कैसे बिना प्रोपर्टी गिरवी रखे वोर्किंग कैपिटल लोन कैसे ले
इस लोन को लेने के लिए यह भी जानकरी होनी चाहिए की आप बिना कुछ गिरवी रखे लोन ले सकते है अभी हमने आपको बताया है कि सिक्योर्ड लोन क्या होता है उसी तरह अनसिक्योर्ड लोन भी नहीं होता है जिसमें आप बिना कुछ गिरवी रखे लोन ले सकते हैं
वोर्किंग कैपिटल लोन के लिए कब अप्लाई करना चाहिए
दोस्तों यह जानना बहुत जरूरी है कि वर्किंग कैपिटल लोन कब अप्लाई करना चाहिए जब आप यह समझ जाएंगे कि आप किस समय आप लोन ले सकते हैं तो आपको इसका बहुत फायदा मिलेगा जैसे कि आप जानते हैं वर्किंग कैपिटल लोन लेना बिजनेस के लिए बहुत फायदेमंद होता है
हमारे यहां मौसम के अनुसार बिजनेस होते हैं सर्दी में अलग तरह का बिजनेस गर्मी में अलग कर दें जो कारोबारी होते हैं मौसम के अनुसार बिजनेस करना पसंद करते हैं उसी के देते हैं
जब आप समान को स्टोर करने के लिए रकम चाहिए होती है तो आपको फंड की जरूरत होती है जोकि वर्किंग कैपिटल प्रोवाइड कराता है
वोर्किंग कैपिटल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत
- 6 MONTH BANK STATEMENT RECORD
- ITR COPY
- बिजनेस के प्रमाण पत्र
- KYC के लिए डॉक्यूमेंट – पैन कार्ड, आधार कार्ड,अन्य सरकारी प्रमाण पत्र
केश फ्लो ठीक करने के लिए वोर्किंग कैपिटल
यह ठीक करना उचित होता है क्योकि आपको कच्चे माल की जरूरत होती है जिससे आप कंपनी में प्रोडक्ट बनाते हो उसके लिए केश फ्लो ठीक करना होता है मार्किट में सामान को उधार भी देना होता है और नगद भी उसकी रकम से बचने के लिए केश फ्लो वोर्किंग कैपिटल काम आता है
किस कंपनी से वोर्किंग कैपिटल लोन मिल जाता है ?
जब आपका बिजनेस पुराना हो जाता है तब आपको वोर्किंग कैपिटल के लिए अप्लाई कर सकते है जब आप समय पर ITR FILL करते है और आपकी कंपनी का टर्नओवर 5 लाख से अधिक हो जाता है तब आप किसी भी प्राइवेट बैंक में वोर्किंग कैपिटल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
निष्कर्ष – Working Capital Loan Kya Hai?
वोर्किंग कैपिटल लोन की जानकारी आपको कैसी लगी इसके बारे में आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है जिससे आप और भी अधिक जानकारी ले सकते है दोस्तों हम आशा करते है वोर्किंग कैपिटल लोन के बारे में आप विस्तार पूर्वक समझ चुके होंगे
FAQ – Working Capital Loan Kya Hai?
वोर्किंग कैपिटल कब अप्लाई कर सकते है ?
जैसे की अभी हमें आपको बताया है की जब आप समय पर ITR FILL करते है तब आप वोकिंग कैपिटल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
PERSONAL LOAN OR BUSINESS LOAN क्या अंतर है ?
जब आप पर्सनल लोन लेते है तब आपको किस भी खर्चे का हिसाब देना नही होता है और जब आप किस बिजनेस का लोन लेते है तब आपको उसका हिसाब देना होता जिससे आपको टैक्स में भी काफी छुट मिलती है
वोर्किंग कैपिटल लोन कौन ले सकता है ?
वोकिंग कैपिटल लोन लेने के लिए कुछ नियम होते है जिससे आप आसानी से लोन ले सकते है इसकी जानकारी आप बैंक से ले सकते है क्योकि अलग अलग नियम बनाए जाते है वोर्किंग कैपिटल लोन के लिए