SBI Credit Card Block Kaise Kare – यदि आपके क्रेडिट कार्ड से गलत भुगतान हुआ है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लाक करा सकते है कुछ लोग ऐसे भी करते है जब उनका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तब वह अपने कार्ड को ब्लाक कर देते है तो दोस्तों अगर आपका भी SBI क्रेडिट कार्ड खो गया है तो आप भी अपना कार्ड ब्लाक कर सकते है ऐसा करना जरूरी भी होता है
क्योकि क्रेडिट कार्ड का खो जाने के बाद किसी गलत इन्सान के हाथ में चला जाता है तो वह उसका गलत उपयोग कर सकता है अब बात यह आती है की SBI क्रेडिट कार्ड ब्लाक करना कैसे होगा तो आज हमने इस आर्टिकल में उचित जानकारी के साथ बताया है की आप अपने sbi क्रेडिट कार्ड को ब्लाक कैसे कर सकते है
SBI Credit Card Block करने की जरूरी चीजे
- आपके पास वह मोबाइल होना चाहिए जो आपके बैंक में रजिस्टर है
- यदि आप SBI APP के माध्यम से ब्लाक करना चाहते है तो पासवर्ड अथवा पिन होना चाहिए
- यदि आपको क्रेडिट कार्ड का नंबर यद् है तो आपको कार्ड को ब्लाक करने में आसानी होगी
- यदि आप कस्टमर केयर से अपना SBI क्रेडिट कार्ड ब्लाक करना चाहते है आपको अपना जन्म तिथि और अपना एड्रेस याद होना चाहिए
SBI Credit Card Block Kaise Kare?
हम आपको 4 ऐसे तरीके बतांगे जिससे आप आसानी से अपना SBI क्रेडिट कार्ड को आसानी से ब्लाक करा सकते है अगर आपका क्रेडिट कार्ड कही खो गया है तो आप परेशान ना हो हमने इस आर्टिकल में सभी जानकारी दी है ध्यानपूर्वक पढ़े
SMS द्वारा अपना SBI Credit Card Block Kare
- जो मोबाइल नंबर आपके बैंक में रेगिटर है उससे आपको SMS करना होगा
- सबसे पहले अपने मोबाइल से massage को ओपन करना होगा
- अब अपने SMS में यहाँ लिखना होगा Block @@@@ (Credit Card के लास्ट 4 अंक लिखो)
- अब आपको इस SMS को 5676791 पर भेज देना है
- अब आपको SMS का रिप्लाई का इंतजार करना होगा जिसमे आपके क्रेडिट कार्ड को ब्लाक होने की जानकारी लिखी होगी

SBI App के माध्यम से अपना SBI क्रेडिट कार्ड को ब्लाक ऐसे करे
- यदि आपके मोबाइल में SBI APP नही है तो Play Store से डाउनलोड करना है
- जब आपका app डाउनलोड हो जाएगा तब आप app को ओपन करे
- App में पासवर्ड और पिन से लॉग इन कर लेना है
- App में सबसे उपर Menu पर क्लिक करे
- Menu के अंदर Service आप्शन पर क्लिक करे
- अब आपको यहाँ ब्लाक कार्ड आप्शन दिखाई देगा
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसको ठीक से भरना होगा जिसमे आपको अपने कार्ड की जानकारी देनी है और क्रेडिट कार्ड क्यों बंद करना चाहते है उसको भी आपको चुनना होगा
- फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा
- जब आप OTP को भर देते है तो आपका क्रेडिट कार्ड ब्लाक कर दिया जाता है
WhatsApp के माध्यम से अपना SBI क्रेडिट कार्ड ऐसे ब्लाक करे
इसके लिए आपके WhatsApp पर नंबर ऐड होना चाहिए तभी आप अपने SBI क्रेडिट कार्ड को ब्लाक कर सकते है तो इस तरह से आप अपने कार्ड को ब्लाक कर सकते है
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ये नंबर ऐड करना होगा 9004022022
- अब आपको अपने WhatsApp से इस नंबर पर Hi करना है
- अब आपके सामने एक massage आएगा जिसमे अनेक तरह की सर्विस है लेकिन आप अपनी सर्विस के लिए वो नंबर लिखे
- जैसे ही आप कार्ड ब्लाक के लिए करते है तो आपके कुछ जानकारी पूछी जाएगी यदि आप सही सही जानकारी देते है तो आपको इस सर्विस से जल्दी से अपने SBI से कार्ड ब्लाक कर सकते है
कॉल सेंटर के माध्यम से अपना SBI क्रेडिट कार्ड ब्लाक कराए
कुछ लोग अपना क्रेडिट कार्ड कॉल से भी कराते है कुछ लोगो को SMS या WhatsApp से करने में दिक्कत आती है तो यह सबसे आसान व् सरल तरीका है जिससे आप जल्दी से SBI क्रेडिट कार्ड ब्लाक कर सकते है तो इसके लिए आपको नंबर की जरूत होगी तभी आप इस सुविधा को उठा सकते है
- 18601801290
- 18605001290
- 18001801290
दोस्तों यह नंबर कॉल सेंटर से है इसके लिए आपको सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक कॉल करके अपना SBI क्रेडिट कार्ड ब्लाक करा सकते है
इन्हें भी पढ़े –
- Flipkart Axis Bank Credit Card Charges In Hindi
- मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाए
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
FAQ –
एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन रद्द कर सकते हैं?
जी हां आप WhatsApp के माध्यम से अपना SBI क्रेडिट कार्ड आसानी से ब्लाक करा सकते है या फिर आप SMS से भी अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लाक कराया जा सकता है
क्रेडिट ब्लॉक कब होता है?
आपने क्रेडिट कार्ड तो बनवा लिया है और आपको उसमे मिली राशी को खर्च भी कर दिया और आप यदि सही टाइम पर उसका भुगतान नही करते है तो आपको ब्याज देना होगा और यदि आप ब्याज भी नही देते है तो आपके कार्ड को हमेशा के लिए ब्लाक किया जा सकता है
SBI Credit Card बंद कैसे करे?
यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड को चालू नही रखना चाहते है तो आप बैंक ब्रांच जाकर अपना क्रेडिट कार्ड आसानी से बंद करवा सकते है