SBI CIF Number Kaise Pata Kare? – जब आपको SBI का CIF नही पता होता है तब आप गूगल पर जाकर अलग अलग तरह की जानकारी प्राप्त करते है लेकिन इसकी सही तरीके से जानकारी कोई नही दे पता तो दोस्तों हम आपको SBI CIF Number कैसे पता करे इसकी सम्पूर्ण जानकरी देंगे जिससे आप जल्दी से पता लगा सकते है
हम इस आर्टिकल के अंदर CIF किन किन तरीको से पता लगा सकते है और साथ यह बतांगे की आप इसका उपयोग कहा ले सकते है जिससे आपको एक अच्छी जानकारी मिलेगी अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगती है तो आप अपने दोस्तों तक शेयर जरुर करना
CIF की फुल फॉर्म Customer Information Fill होता है जो की प्रत्येक खाता धारक को दिया जाता है यह आपको तभी दे दिया जाता है जब आपको अकाउंट ओपन हो जाता है
SBI में CIF क्या होता है? – SBI CIF Number Kaise pata kare?
जैसे की हमने अभी आपको बताया है की CIF को Customer Information Fill कहते है जब आप नया अकाउंट ओपन करवाते है तो तब आपको यह तभी दे दिया जाता है जो की 11 अंको का होता है इसके अंदर ग्रहाक की सभी तरह की जानकारी होती है यह एक यूनिक नंबर होता है जो की बैंक ग्रहाक की सभी जानकरी पर नजर रखता है ये सभी बैंक का अलग अलग हिसाब होता है जिसमे बैंक अलग अलग ID देता है जैसे
- HDFC और ICICI बैंक ये Customer ID से जानते है
- कोटक महिंद्रा बैंक इसको CRN (Customer Relationship Number) कहते है
- Central Bank of India, State Bank Of India में CIF को कहते है
SBI में CIF में नंबर कैसे पता करे?
हम आपको सिंपल तरीके बताएँगे जिससे आप फॉलो करते है तो आपको बड़े ही आराम से अपने बैंक SBI का CIF बंद कर सकते है तो चलिए देखते है
Passbook के द्वारा पता करे CIF Number
यह बहुत साधारण तरीका है जिससे आप CIF Number बड़े ही आराम से पता कर सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक पासबुक में first पेज में दिखाई देगा जिसमे आपके फर्स्ट पेज पर आपका नाम , एड्रेस, अकाउंट नंबर, जिसमे आपका CIF नंबर भी होता है
Bank Branch से पता करे SBI का CIF नंबर पता करे
कभी कभी ऐसा होता है की पासबुक कही खो जाता है लेकिन यह पता करने के लिए आपके पास अकाउंट नंबर जरुर होना चाहिए क्योकि जब आप अपने SBI बैंक से CIF पता करंगे तब आपको बैंक कर्मचारी को अपने बैंक अकाउंट से सबंधित जानकरी देनी होगी जिससे आप यह जान पाएँगे की SBI का CIF क्या है?
Internet Banking से पता करे SBI से CIF Number
- सबसे पहले आपको SBI इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करे
- अब आपको प्रोफाइल के अकाउंट प्रोफाइल में जाना होगा
- अब Select Your Segment पर क्लिक करे
- अब आपके सामने SBI से CIF Number प्राप्त होगा
Customer Care से अपना CIF Number पता करे
अगर आप कॉल के द्वारा अपना CIF Number लेना चाहते है तो आपको किसी से यह पता करना होगा की Customer Care Number क्या है तभी आप अपना CIF नंबर पता कर सकते है उसके लिए आपको अपना अकाउंट नंबर याद होना चाहिए क्योकि कस्टमर केयर द्वारा यह पूछा जाता है
E- Statement से जानिए अपना CIF Number
जब भी आप अपने बैंक अकाउंट की एंट्री करवाते है तब आपको वहा पर इ स्टेटमेंट में sbi का CIF कोड दिखाई देता है इसमें आपको अकाउंट डिटेल के साथ ही यह नंबर दिखाई देगा
इन्हें भी पढ़े –
SBI का CIF Number किस काम आता है ?
दोस्तों कुछ लोगो को यह पता नही होता है की यह किस काम आता है और इसका उपयोग कहा कर सकते है वेसे हम आपको बता दे यह एक तरह का ग्रहाक संख्या होती है जो की बैंक की पहचान होती है जिससे वह आपसे जुडी सभी जानकारी को आसानी से निकाल लेते है
अगर आपके कही डॉक्यूमेंट खो जाते है जैसे की पासबुक या एटीएम तो आप CIF नंबर से अधिक से अधिक जानकारी को ले सकते है
निष्कर्ष – SBI CIF Number Kaise pata kare?
दोस्तों हमने इससे सम्बंधित सभी तरह की जानकरी दी है जिससे अपने यह सिखा है की कुछ ही तरीको से CIF Number बड़े ही आराम से सिख सकते है अगर आपको इससे सम्बंधित कोई जानकरी या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताए