सबसे आसान तरीका – Phonepe se fastag ka recharge kaise kare? 2023

phonepe se fastag ka recharge kaise kare – अगर आपका भी कार या बाइक से जाना दूर दूर का होता है तो आपको भी fastag की जरूरत होती है वेसे जब आप कही से भी पहली बार  fastag लगवाते है तो वह आपको रिचार्ज करके देते है फिर जैसे जैसे आपका टोल कटेगा वेसे वेसे fastag से पैसे खत्म होते रहेंगे 

अगर आपको fastag में रिचार्ज करने में परेशानी आ रही है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की आप किस तरह से अपने फोनेपे से fastag  का रिचार्ज कर सकते है जिससे आप बहुत ही आसानी से रिचार्ज कर सकते है लेकिन आपको यह आर्टिकल अंत तक पड़ना होगा 

fastag क्या होता है?

आपको कभी हाईवे से जाने के लिए टोल से गुजरना होता था जिसमे आपको एक टोल टैक्स देना होता था इसके लिए काफी लम्बी लाइन का सामना करना पड़ता था जिससे यात्री को अधिक समय लगता था तो यह सब देखते हुए भारत सरकार ने fastag  जैसे सिस्टम को लागु किया 

जिसमे यह एक अच्छा विकल्प निकला और इससे भारत सरकार को फायदा भी हुआ जो fastag का उपयोग करता है उसको अधिक ऑफ़र भी मिलते है जिससे उनके अधिक टोल टैक्स से कुछ छूट भी मिल जाती है 

Phonepe se fastag ka recharge kaise kare?

अभी हम आपको इस आर्टिकल में इसकी परेशानी दूर करेंगे आपको एक विडियो और इमेज के द्वारा आप बड़े ही आसानी से समझ जाएँगे की fastag का रिचार्ज कैसे करना है तो चलिए सीखते है 

Phonepe se fastag ka recharge kaise kare step by step
Phonepe se fastag ka recharge kaise kare step by step
  1. सबसे पहले तो आपके पास फोनेपे होना चाहिए जिससे अपने मोबाइल से fastag का रिचार्ज कर सकते है 
  2. अपने फोनेपे के एप्लीकेशन को ओपन करे और शुरुआत में देखे की आपको fastag का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे 
  3. अब जो आपका बैंक लिंक है उस पर क्लिक करे 
  4. अब अपनी कार का नंबर डाले 
  5. आप अपने fastag में कितना रुपए का रिचार्ज करना चाहते है उसको भरे 
  6. अब अपना UPI पासवर्ड डाले और कन्फर्म करे 
  7. अब आपका सफलतापूर्वक fastag का रिचार्ज हो चूका है 

Fastag की वैलिडिटी कितनी होती है?

जैसे की आप जानते है की सभी चीज की एक समय सीमा होती है उसी प्रकार fastag को भी एक समय सीमा को देखते हुए बनाया गया है जब आप fastag लगवाते है और उस समय से लेकर 5 साल तक fastag की वैधता होती है 

ध्यान रहे दोस्तों अगर आप अपना fastag हटा देते है और वह उस समय fastag फट जाता है तो फिर वह ठीक से काम नही करता फिर आपको दूसरा ही अपनी कार पर fastag लगवाना ही होता है वेसे तो इसकी वैधता 5 साल तक की बताई जाती है जिसमे काफी हद तक लम्बा समय दिया जाता है 

इन्हें भी पढ़े – 

  1. आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है?
  2. मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाए?

Fastag से क्या फायदे है?

  • हम आपको इसके अनेक फायदे बतांगे जिससे आपको जानकार हेरानी होगी 
  • जब आप अपनी कार में fastag लगवा लेते है तो आपको लम्बी लाइन में नही लगना होता है
  • अगर आपके पास केश खत्म हो चूका हो तो fastag काफी आपकी मदद करता है 
  • जरूरी नही है की आप अपने फोनेपे से ही रिचार्ज करे आप अपने फॅमिली में किसी के फोनेपे से रिचार्ज कर सकते है 
  • इसकी मदद से आपको समय की काफी बचत होती है 

फोनेपे से fastag का रिचार्ज विडियो के माध्यम से समझे 

अगर दोस्तों आपको इमेज से समझमे नही आया है की आप अपने fastag का रिचार्ज कैसे कर सकते है तो हम आपको इस विडियो के माध्यम से समझाया है की आप बड़े ही आसानी से अपने fastag का रिचार्ज कर सकते है जिससे काफी लोगो ने अच्छे से समझकर अपना रिचार्ज करा है तो आप भी अपना रिचार्ज कर सकते है 

निष्कर्ष – फोनेपे से fastag का रिचार्ज कैसे करे?

आज का समय ऐसा हो चूका है की पढाई बहुत जरूरी हो चुकी है और सब डिजिटल होता जा रहा है तो भारत सरकार भी यही चाहती है की केश का लेने देने कम से कम हो तो इसलिए fastag भी अपने फोनेपे से रिचार्ज कर सकते है दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई जानकारी या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताए 

Fastag का रिचार्ज करने के कितने तरीके है?

इसके अनेक विक्प्ल है जिससे अपने fastag का रिचार्ज कर सकते है UPI , डेबिट कार्ड, credit कार्ड, paytm आदि के माध्यम से अपने fastag का रिचार्ज कर सकते है 

क्या मैं किसी और का फास्टैग रिचार्ज कर सकता हूं?

हां आप अपने fastag का रिचार्ज किसी के मोबाइल से कर सकते है या फिर आप किसी से भी करवा सकते है 

Fastag का बैलेंस कैसे पता करे?

जब आप अपना fastag का रिचार्ज कराते है तो आपको यह समझमे नही आता है की fastag में कितना बैलेंस है तो हम अपक एक ऐसा तरीका बतांगे जिससे आप अपने मोबाइल से fastag का रिचार्ज पता कर सकते है सबसे पहले आपको उस मोबाइल से मिसकाल भेजना है जो आपका fastag में रजिस्टर है फिर आपको +91-8884333331 पर मिस काल करे फिर आपको आपका fastag का बैलेंस पता चल जाएगा 

Leave a Comment