Mastercard Kya Hota Hai? – आज के समय में धीरे धीरे सब चीजे डिजिटल होती जा रही है केश का लेन देन कम होता जा रहा है जब आपने बैंक अकाउंट ओपन कराया होगा तो बैंक ने आपको रूपए कार्ड दिया होगा अगर आपको नही दिया गया है मास्टर कार्ड तो आप उसके लिए अप्लाई जरुर करे अगर आपको अप्लाई नहीं करना आता है
तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की Mastercard kya hota hai? और मास्टरकार्ड के फायदे क्या है और साथ ही हम आपको बतांगे की आप मास्टरकार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है जिससे आप आसान भाषा में समझ जाए की मास्टर कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करना होता है लेकिन आपको यह आर्टिकल अंत तक पड़ना होगा
मास्टरकार्ड क्या होता है? MasterCard Kya Hota Hai?
दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन वर्क करते हो और आपको भुगतान करते समय मास्टर कार्ड दिखाई देता है जहा पर आपको यहाँ बताया जाता है की यह भुगतान मास्टर कार्ड द्वारा ही ली जाएगी
तो आपको मास्टर कार्ड बनवाने की जरूरत होती है बैंक आपको तभी मास्टरकार्ड देता है जब आप इसके लिए अप्लाई करते है क्योकि जो बैंक ग्रहाक ऑनलाइन Transection करता है वाही मास्टर कार्ड लेता है
मास्टर कार्ड ऑनलाइन भुगतान करने के लिए बनाया गया है इससे सभी सर्विस फ़ास्ट वर्क करती है अगर आपको इंटरनेशनल भुगतान करते है तो आपको मास्टर कार्ड का ही बताया जाता है जिससे आप विदेश में भी आसानी से मास्टर से पेमेंट कर सकते है
मास्टरकार्ड कैसे बनवाए?
हम आपको इस प्रोसेस में ऑफलाइन तरीके से मास्टरकार्ड कैसे बनवा सकते है इसके बारे में बताएँगे इसके लिए आपको सभी स्टेप को ध्यान से पड़ने होंगे जिससे आप बिना किसी से पूछे अपना मास्टरकार्ड बनवा सकते है
- सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच पर जाए जहा पर आपको मास्टरकार्ड के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा जिससे आपको सभी जानकारी को सही तरीके से भरना होगा
- फॉर्म में आपको अलग अलग कॉलम देखने को मिलेंगे आपको फर्स्ट और सेकंड कॉलम में आपना नाम, पिता जी या माता जी का नाम लिखना है फिर आपको ईमेल ID या फिर फ़ोन नंबर देना होगा
- अब आपको 3rd कॉलम में अपना स्थाई पता देना होगा जो आपका permanent एड्रेस भरना होगा
- अब आपको ध्यानपूर्वक अपना मोबाइल नंबर देना होगा ध्यान रहे की मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक होना चाहिए
- जो आपके डॉक्यूमेंट में Date of Birth है उसको भरे अक्सर ऐसा होता है की आपके डॉक्यूमेंट में अलग DOB होती है लेकिन आपकी ओरिजिनल DOB अलग होती है तो आपको वाही डॉक्यूमेंट देनी है जो आपके डॉक्यूमेंट में है सभी डॉक्यूमेंट में एक ही DOB होनी चाहिए

- अब आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी होगी जिसमे आपको अपना अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी दें होगा
- जब आप अपने बैंक अकाउंट की सही सही जानकारी दे देते है तो अब आपको फॉर्म में वो कार्ड चुने जो आपको चाहिए अगर आपको मास्टर कार्ड चाहिए तो उसको चुने
- फॉर्म में आपको अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाना होगा और जहा पर सिग्नेचर के लिए बोला जाए वहा अपने signature करने होंगे
- फॉर्म को भरने के बाद उसको अच्छे से पढ़ ले तभी आप बैंक में जमा कराए
- बैंक में जमा कराने के बाद आपको 7 से लेकर 15 दिन के अंदर आपको आपका मास्टर कार्ड मिल जाएगा जिससे आपको भुगतान करने में आसानी होगी
इन्हें भी पढ़े –
मास्टर कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अक्सर लोगो के मन में सवाल आता है की जब मास्टर कार्ड बनवाने जाएँगे तो उनको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जब आप फॉर्म को ठीक से भर लेते है तो आपको इन डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ attach करके देना होगा जिससे बैंक में आपकी फॉर्म के साथ साथ सम्पूर्ण जानकारी पहुचे
- बैंक की पासबुक
- पहचान पत्र की फ़ोटोस्टेट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बिजली का बिल
मास्टर कार्ड के होने वाले फायदे
जब आप मास्टर कार्ड बनवा लेते है तो आपको इसके अनेक तरह के फायदे मिलेंगे जिसे हमने निचे बता रखे है आप मास्टर कार्ड के फायदे को ध्यानपूर्वक पढ़े
- ऑनलाइन भुगतान करना आसान हो जाता है जहा पर नेट बैंकिंग की जरूरत होती है वहा आप मास्टर कार्ड से बड़े ही आसानी से किसी भी तरह की भुगतान को कर सकते है
- मास्टर कार्ड को आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन में उपयोग कर सकते है और इससे आप ऑनलाइन शौपिंग करने में आसानी होती है
- मास्टर कार्ड पूरी तरह से secure होता है
- मास्टर कार्ड की मदद से आप फेसबुक ads और गूगल पर ads से चला सकते है क्योकि इसकी मदद से advertisement को चलाने के लिए भुगतान की जरूरत होती है जिससे आपको चलाने में परेशानी नही आएगी
- वेसे हम आपको बता दे की मास्टर कार्ड को अंग्रेजी में आलराउंडर भी कहा जाता है
- मास्टर कार्ड से आपको अनेक जगह पर ऑफर भी मिलते है ऑनलाइन शोपिंग से लेकरमूवी के टिकेट तक इसमें ऑफर दिए जाते है
- जरूरी नही होता है की जिसका मास्टरकार्ड हो वह उसी के बैंक में उपयोग करे आप कही भी और और किसी भी राज्य में होते है भी आप मास्टर कार्ड का उपयोग कर सकते है
मास्टर कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
एटीएम कार्ड तिन तरह के होते है Rupay Card, Visa Card, Master Card, तीनो कार्ड की लिमिट अलग अलग होती है अभी हम आपको मास्टर कार्ड की लिमिट की बात करेंगे जिससे आप जानेंगे की मास्टर कार्ड की लिमिट कितनी होती है इससे आप कितना पेमेंट कर सकते है और साथ ही अनके कुछ बाते
अगर आपके पास मास्टर कार्ड है तो आपको यह नही पता है की मास्टर कार्ड से आप एक दिन में कितना पेमेंट कर सकते है और एटीएम मशीन से कितना निकाल सकते है हम आपको बता दे की मास्टर कार्ड की लिमिट 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की होती है जिससे आप रोजाना इतना एटीएम मशीन से निकाल सकते है
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष – Mastercard Kya Hota Hai?
दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते है और आपको बार बार इसकी परेशानी आती है तो आपको जरुर मास्टर कार्ड बनवाना चाहिए
अभी हमने आपको mastercard kya hota hai? और साथ ही हमने आपको इसके फायदे के बारे में बताया और मास्टरकार्ड कैसे बनवाए इसकी जानकारी दी है दोस्तों आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या जानकारी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए
FAQ – MasterCard Kya Hota Hai?
मास्टरकार्ड की काम आता है?
मास्टर कार्ड से आपको पेमेंट करना आसान हो जाता है चाहे वो इंटरनेशनल भुगतान हो या फिर आपको ऑनलाइन शौपिंग की सभी तरह की भुगतान करना काफी जल्दी होती है
मास्टरकार्ड कौनसे बैंक देते है?
इसके लिए आपको बैंक में अप्लाई करना होता है जिसकी जानकारी हमने आपको उपर दी है वेसे सभी प्राइवेट बैंक मास्टर कार्ड देते है जैसे – AXIS बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक आदि और आगर आप SBI बैंक से या फिर पंजाब नेशनल बैंक से मास्टर कार्ड लेना चाहते है तो आपको उसके लिए अप्लाई करना होगा
मास्टरकार्ड कैसे प्राप्त करें?
मास्टर कार्ड बैंक से लेना बहुत ही साधारण है जिससे आप बड़े ही आराम से अपने बैंक से मास्टर कार्ड प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म को भरना होगा तब आपको मास्टर कार्ड प्राप्त होगा
मास्टरकार्ड के सीईओ कौन है?
बताया जाता है की 2023 में मास्टर कार्ड के सीईओ माइकल मेबेक है यह मास्टर कार्ड के मुख्य कार्यालय के मंडल सदस्य है