यहाँ देखो| Kotak Mahindra Bank CRN Number Kaise Pata Kare?| 2023

Kotak Mahindra Bank CRN Number – जब आप ऑनलाइन सर्विस के लिए अप्लाई करते है या फिर आप ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो आपको नेट बैंकिंग की जरूरत होती है अगर आपका अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है तो आपको CRN Number की जरूरत पड़ेगी जिससे आप अपनी नेट बैंकिंग को शुरू कर सकते है 

हम आपको इस आर्टिकल में बतायगे जिससे आप कोटक महिंद्रा बैंक से अपनी CRN नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पड़ना होगा जिसमे आप बड़े ही आसानी से CRN Number पता कर सकते है 

हम आपको इस आर्टिकल में CRN Number की अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश करंगे जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने कोटक महिंद्रा बैंक का CRN Number आसानी से पता किया जा सकता है 

CRN Number क्या होता है?

Customer Relationship Number यह इसकी फुल फॉर्म है जो की आपको अकाउंट ओपन कराते वक़्त दी जाती है यह बैंक द्वारा दी गई पहचान होती है जिसमे बैंक ब्रांच से जुड़ा होता है यह CRN Number 9 अंको का होता है यह प्रत्येक ग्राहक को दिया जाता है 

जब आप कोटक महिंद्रा बैंक में नेट बैंकिंग शुरू करते है तब आपको CRN Number दिया जाता है इस नंबर से आप मोबाइल अप्प में भी नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है और ऑनलाइन भुगतान कर सकते है 

इन्हें भी पढ़े – 

  1. अपने ATM card की expiry date कैसे पता करे?
  2. SBI का CIF Number कैसे पता करे?

इन तरीको से पता करे Kotak Mahindra Bank CRN Number 

दोस्तों CRN number को हम सिर्फ कम समय में पता लगाएँगे जिसमे आप बड़े ही आसानी से कही पर भी किसी भी जगह किसी भी समय अपना CRN नंबर पता कर सकते है जो हम आपको स्टेप बताने वाले है आपको वह स्टेप बड़े ही ध्यान से समझना होगा अगर अगर अपने गलती की तो आपको CRN Number नहीं दिया जाएगा 

_Kotak Mahindra Bank CRN Number

  • इस तरह से SMS द्वारा CRN Number पता करे

दोस्तों SMS के माध्यम से CRN नंबर पता करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए जिसके लिए आपको एक massage भेजना होगा आप अपने मोबाइल के massage से CRN लिखने के बाद 9971056767 इस नंबर पर भेजना होगा तभी आपको massage द्वारा एक SMS आएगा जिसमे आपके कोटक महिंद्रा बैंक से आपको CRN नंबर दिया जाएगा 

  • PassBook  या CheckBook से जानिए CRN Number 

प्रत्येक ग्रहाक को बैंक द्वारा पासबुक दी जाती है लेकिन कुछ ऐसे ग्रहाक होते है जिनको चेकबुक लेना नही चाहते तो अगर आपके पास पासबुक है तो उसमे आपके बैंक की जानकारी होगी जो की वह आपकी जानकारी होगी जैसे आपका नाम, पता, एड्रेस, अकाउंट नंबर, तो दोस्तों वाही पास  पासबुक में आपको CRN नंबर भी दिया जाता है जो की 9 अंको का होता है उसी तरह चेकबुक के अंदर आपको CRN नंबर देखने को मिलेगा 

  • डेबिट कार्ड द्वारा जानिए अपना CRN Number 

अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप बड़े ही आसानी से अपना CRN Number पता कर सकते है अगर आपका डेबिट कार्ड खो चूका है तो आपको हमने उपर कई तरह के तरीके बताए है जिससे आप बड़े ही आसानी से अपना CRN Number पता कर सकते है 

Kotak में CRN नंबर का उपयोग क्या है?

यह CRN Number बैंक के प्रत्येक ग्रहाक को दिया जाता है उसी प्रकार कोटक महिंद्रा बैंक भी अपने ग्रहाक को CRN Number देता है यह एक प्रकार का कस्टमर रेफरेंस नंबर होता है कोटक महिंद्रा बैंक CRN नंबर का उपयोग बैंक के रिकॉर्ड को पहचान में रखने के लिए दिया जाता है 

Kotak Mahindra Bank CRN Number कितने अंकों का होता है?

अक्सर लोगो के मन में यह सवाल जरुर रहता है की यह CRN नंबर कितने अंको का होता है तो दोस्तों हम आपको बता दे की यह संख्या 8 नंबर का होता है जो की डेबिट व् क्रेडिट कार्ड में भी मोजूद होता है 

जिसको याद करना बड़ा ही आसान होता है वेसे तो इसकी इतनी जरूरत नही होती है लेकिन हां जब आप नेट बैंकिंग शुरू करते है तब आपको इस CRN नंबर की जरूरत पड़ती है 

निष्कर्ष – Kotak Mahindra Bank CRN Number

दोस्तों आप Kotak Mahindra Bank CRN Number कैसे पता कर सकते है इससे जुडी हमने आपको जानकारी दी है हम आशा करते है  की आप बड़े ही आराम से इसका पता लगा सकते है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताए इस आर्टिकल से आपको किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट जरुर कर सकते है 

Leave a Comment