Kisi Bhi Bank Ka Swift Code Kaise Nikale – नमस्कार दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट तो है लेकिन आपको यह नही पता है की swift Code कहा होता है और यह किस काम आता है जब आप ऑनलाइन कमाई करते है मतलब की आप एक freelancer या फिर google AdSense अकाउंट बना हुआ है और आपको अपने अकाउंट में डोलर लेने के लिए swift कोड चाहिए होता है जिससे यह कोड आपके डोलर को भारतीय रुपए में बदल सके तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की आप किस तरह किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करे जिसके अंदर सम्पूर्ण जानकारी होगी
अगर आप एक ब्लॉगर हो या फिर youtuber हो जब आप 100 डॉलर पुरे हो जाते है तब गूगल अद्सेंसे अकाउंट की तरफ से आप अपने अकाउंट में वह 100 डोलर अपने अकाउंट में भेज सकते है तो जब आप अपना बैंक अकाउंट लिंक करते है तो आपको swift कोड की जरूरत होता है जिससे वह 100 आप बड़े ही आसानी से अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है
बैंक में स्विफ्ट कोड क्या होता है? – Kisi Bhi Bank Ka Swift Code Kaise Nikale
अक्सर यह उन लोगो को जरूरत होती है जिनका google AdSense अकाउंट बना हो या फिर वह बाहर विदेश से भुगतान करते हो जैसे की जब आप इंडिया के अंदर अपने बैंक से भुगतान करते है तो आपको IFSC Code की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार जब आप other country में पैसे का लें देन करते है तो आपको swift code की जरूरत होती है
Swift code को ब्रांच कोड भी कहा जाता है जो की इंटरनेशनल Transection करने में मदद करता है सभी बैंक का अलग अलग कोड होता है तो इसको समझना बहुत जरूरी है यह कोड 8 से लेकर 11 alphabetic numeric code से मिलकर बना होता है
Swift Code की बनावट कैसी होती है?
इसको समझना बहुत ही आसान है यदि आपको इसका कोड नही इ=दिया गया है तो आप स्विफ्ट कोड को बना भी सकते है जो आपको हम स्टेप बताएँगे बीएस आपको वह फॉलो करने होंगे आप फोटो में भी देख कर आसानी से समझ सकते है

- Bank Name Code – शुरुआत के 4 अंको को बैंक के नाम से दिया जाता है यह 4 अंक बैंक के शोर्ट कोड होता है जिससे हमे यह पता चलता है की यह swift कोड है
- Country Code – अब आप कंट्री कोड से यह समझ सकते है की यदि आप इंडिया से है तो आपका कॉड है IN और यदि आप पाकिस्तान से है तो आपका कोड PK होगा
- Location Code – इस कोड के अंदर आपको नंबर भी दिखाई देगा और alphabet भी दिखाई देगा जो की यह दर्शाता है की आपका कोड की बैंक की लोकेशन पर है आप इमेज में अच्छे से समझ सकते है
- Branch Code – अब आता है आपका लास्ट कोड जो की ब्रांच कोड होता है दोस्तों यह कोड आपका नंबर भी हो सकता है या फिर alphabetic भी जो की 3 डिजिट का होता है
दोस्तों यदि आपका कही दूर बैंक अकाउंट है और आपको बैंक में आने जाने में बड़ी ही दिक्कत होती है तो आप इस तरह से आप अपने बैंक का swift Code पता कर सकते है फिर आप इंटरनेशनल भुगतान आसानी से कर सकते है
इन्हें भी पढ़े –
HDFC Bank ka Swift Code kaise Nikale?
जो हम आपको तरीका बताएँगे जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते है यदि आपका बैंक अकाउंट HDFC बैंक में है तो आपको बिना बैंक में जाए आप अपना स्विफ्ट कोड कैसे निकाल सकते है
यदि आपका अकाउंट HDFC बैंक में है तो और अपने जो इंटरनेशनल Transection के लिए दिया हुआ है तो आपको बड़ी ही दिक्कत हो रही है अपना स्विफ्ट कोड पता करने में जो हमने आपको स्टेप बताए है आप उन तरीको से अपना स्विफ्ट कोड बड़े ही आसानी से पता कर सकते है
Kisi Bhi Bank Ka Swift Code Kaise Nikale Online
स्विफ्ट कोड पता करने के लिए गूगल पर अनेक तरह की वेबसाइट पता चल जाएगी जिससे आप अपने बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते है
- सबसे पहले अपने मोबाइल से www.theswiftcode.com/india पर जाए
- जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करोगे तो आपको 4 बॉक्स देखने को मिलेंगे
- 1 बॉक्स के अंदर अपनी कंट्री का नाम सेलेक्ट करना होगा
- 2 बॉक्स के अंदर आपको अपने बैंक को चुनना होगा
- 3 बॉक्स के अंदर जिस सिटी में आपका बैंक है उसे चुने
- फिर जैसे ही आप 4 बॉक्स को ओपन करोगे तो आपको आपका बैंक का swift कोड दिख जाएगा
Punjab National Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare?
यदि आप पंजाब नेशनल बैंक का स्विफ्ट कोड पता करना चाहते है तो आपको बैंक द्वारा भी आसानी से पता लगाया जा सकता है वेसे दोस्तों गूगल पर स्विफ्ट कोड पता करने के लिए अनेक तरह की वेबसाइट है जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते है
आप अपने बैंक ब्रांच जाकर अपना स्विफ्ट कोड पता कर सकते है अगर आप कही दूर रहते है जिसमे आपका बैंक दूर है तो आप ऑनलाइन पता कर सकते है जो प्रोसेस हमने आपको बताया है उससे भी पंजाब नेशनल बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते है
निष्कर्ष – Kisi Bhi Bank Ka Swift Code Kaise Nikale
दोस्तों हम आशा करते है की आप अच्छे से जान चुके होंगे की किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता कर सकते है जिसमे हमने आपको एक फोटो के माध्यम से समझाने की कोसिस की है और आप विडियो में भी स्विफ्ट कोड के बारे में अच्छे से जान सकते है
यदि आपको आर्टिकल से सम्बन्धित कोई जानकारी या सुझाव चाहिए तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बता सकते है यदि आपको आर्टिकल पसदं आता है तो आप हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों तो शेयर कर सकते है जिससे हमे आपकी सपोर्ट मिलेगी