Instagram ID Band Kaise Kare – क्या आपने कभी सोचा है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी और ने आपके बिना चलाया हो? या फिर आपने अपना अकाउंट किसी वजह से खो दिया हो? Instagram Id Band करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन अगर आपको सही तरीके से पता नहीं हो तोह आपको परेशानी हो सकती है. इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको स्टेप-बी-स्टेप बताएँगे की Instagram Id Band Kaise kare और क्या प्रीकॉशन्स लेना
Instagram Id Band Kaise Kare Step By Step
Step 1 – सबसे पहले आपको अपनी Id व् password के साथ Instagram को लॉग इन करना है यदि आप अपना password भूल जाते है तो आपको Forget password में जाकर अपना password रिकवर कर सकते है
Step 2 – अब आपको account में जाना है वहा पर आप Delete Your Account को चुनना है फिर आप आप इसमें Instagram Id को बंद करने के लिए किसी भी एक प्रकार का reason बता सकते है
Step 3 – अब आपसे Instagram का password माँगा जाएगा जिसमे आप अपना password देकर प्रोसेस को आगे बढ़ाना है
Step 4 – अब आपको निचे दिखाई दे रहा होगा की Delete user Name फिर आपको वहा क्लिक करना है
अब बस आपको यह प्रोसेस करने के बाद 30 दिन तक इन्तजार करना होगा 30 दिन के अंदर ही आपका instagram account Band हो जाएगा
Instagram ID Band Karna: Ek Nirnay
इंस्टाग्राम ईद बंद करना किसी भी व्यक्ति के लिए एक अहम् निर्णय हो सकता है. कई बार लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने के वजह से अपना ध्यान दूसरे कामो से हटते है. अगर आप भी अपने समय को किसी प्रोडक्टिव काम में इन्वेस्ट करना चाहते है तोह Instagram Id Band कर सकते है. Instagram Id Band करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे.
Read More – Free Fire OB41 Update Download Apk
Instagram ID Band Karne Ka Tarike
- सबसे पहले सोच विचार करे की क्या आप सच में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करना चाहते है या सिर्फ टेम्पररी ब्रेक लेना चाहते है. अगर आपको कुछ दिन या हफ्ते के लिए ब्रेक चाहिए तोह टेम्पोररीलय अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते है. लेकिन अगर आपका मन फिर भी चेंज हो गया तोह परमानेंटली अकाउंट बंद कर सकते है.
- टेम्पररी अकाउंट डीएक्टिवेट करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करे. फिर सेटिंग्स सेक्शन में जाये और प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन को सेलेक्ट करे. उसके बाद अकाउंट सेक्शन में जाये और टेम्पोररीलय डिसएबल अकाउंट पर क्लिक करे. यहां पर आपको अपने डिसिशन को कन्फर्म करने के लिए पूछा जायेगा. कन्फर्म करने के बाद आपका अकाउंट टेम्पोररीलय डीएक्टिवेट हो जायेगा.
- अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंट तौर पर बंद करना चाहते है तोह कुछ और स्टेप्स फॉलो करना होगा. पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करे और सेटिंग्स सेक्शन में जाये.फिर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटीऑप्शन को सेलेक्ट करे. अब अकाउंट सेक्शन में जाये और डिलीट योर अकाउंट पर क्लिक करे.आपको अपने डिसिशन को कन्फर्म करने के लिए पूछा जायेगा. कन्फर्म करने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जायेगा.
Precautions Instagram ID Band Karte Samay
इंस्टाग्राम ईद बंद करने से पहले कुछ प्रीकॉशन्स लेना भी ज़रूरी है. यहां कुछ टिप्स दिए गए है जो आपको मदद करेंगे
- अगर आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स फोटोज या वीडियोस को बैकअप करना चाहते है तोह इंस्टाग्राम डाटा डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए सेटिंग्स सेक्शन में जाये और सिक्योरिटी ऑप्शन को सेलेक्ट करके डाउनलोड डाटा पर क्लिक करे. आपको अपने डाटा को डाउनलोड करने की परमिशन दी जायेगी.
- अगर आप इंस्टाग्राम उसे करते है बिज़नेस या प्रोफेशनल परपोसेस के लिए तोह अपने कॉन्टेक्ट्स और फोल्लोवेर्स को इन्फॉर्म करे की आप अपना अकाउंट बंद कर रहे है. इससे आपके फोल्लोवेर्स और कॉन्टेक्ट्स को पता चलेगा की आपका अकाउंट अब बंद हो चूका है.
- अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहते है लेकिन इंस्टाग्राम को बंद करना चाहते है तोह दूसरे प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक ट्विटर या लिंकेडीन पर अपना प्रजेंस मेन्टेन करे. इससे आप अपने फोल्लोवेर्स और कॉन्टेक्ट्स से कनेक्टेड रह सकते है.
Conclusion – Instagram ID Band Kaise Kare
Instagram Id Band करना आपका पर्सनल डिसिशन है. इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया की Instagram Id band kaise kare और साथ ही प्रीकॉशन्स भी बताये. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करने से पहले अपने डिसिशन को अच्छे से सोच विचार करे और बैकअप करके रख ले.
अगर आप टेम्पररी ब्रेक लेना चाहते है तोह टेम्पोररीलय अकाउंट डीएक्टिवेट करे. लेकिन अगर फिरसे कभी इंस्टाग्राम उसे करना है तोह टेम्पोररीलय बंद करना बेहतर है.अगर आपको और किसी भी तरह की हेल्प चाहिए तोह आप हमसे पूछ सकते है. हम आपकी मदद करने में खुश होंगे.
FAQ
Instagram Account कितने दिन में डिलीट होती है?
जब भी आप डिलीट के लिए प्रोसेस को अप्लाई करते हो तो तब आपको 30 दिन के अंदर ही आपका instagram account बंद हो जाएगा
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होता है?
जब भी आप अपनीId को डिलीट करते हो तब आपको फिर से उस id और password से लॉग इन नही कर सकते उसके लिए आपको नया ही account बनाना होगा
Instagram Account को Log Out कैसे करते है?
अभी हम आपको मोबाइल के द्वारा बताएँगे की आप किस तरह से अपने मोबाइल से ही instagram को लॉगआउट कैसे कर सकते है उसके लिए आपको अपने मोबाइल के instagram account में जाना है फिर आपको 3 लाइन पर क्लिक करना है अब आपको सेटिंग में जाकर निचे लॉगआउट का आप्शन दिखाई देगा वहा से लॉगआउट कर सकते है