HDFC Credit Card : इस तरह से बनाए अपने बैंक का क्रेडिट कार्ड का पिन बस ये 4 स्टेप करे फॉलो

HDFC Credit Card Ko Kaise Activate Kare : जब तक आपका Credit Card Activate नही होगा तब तक आप किसी भी तरह का भुगतान नही कर सकते अपने क्रेडिट कार्ड से तो दोस्तों यदि आप चाहते ही की आपका क्रेडिट कार्ड चालू हो जाए तो उसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पड़ना होगा जिसमे हम HDFC Credit Card Ko Kaise Activate Kare आसानी से कर सकते है 

जब भी कोई व्यक्ति अपना क्रेडिट बनवाता है तो उसको क्रेडिट कार्ड को activate करने में दिक्कत आती है तो कुछ लोगो को activate ही नही होता जिससे उनको काफी दिक्कते उड़ानी पड़ती है तो इन बातो को देखते हुए हमने एक डीएम सही जानकारी के साथ यह बताया है की आप अपना क्रेडिट कार्ड कैसे activate कर सकते है 

HDFC Credit Card Ko Kaise Activate Kare :एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे सक्रिय करें?

आपने अभी तक डेबिट कार्ड की एक्टिवेट किये होंगे लेकिन क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का तरीका अलग होता है हम आपको इसमें ऐसे 4 तरीके बताने वाले है जिससे आप बड़े ही आसानी से HDFC Credit Card Activate कर सकते है 

NET Banking द्वारा HDFC Credit Card Ko Kaise Activate Kare

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए 
  • जब आपका अकाउंट ओपन हुआ है तब आपको Customer ID और IPIN की मदद से अपनी अकाउंट ओपन करे 
  • अब आपके सामने Credit Card आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे उसमे ATM pin क चुने 
  • अब आपको उसमे पिन को चुने एक्टिवेट करने के लिए जिसे आप सेट करना चाहते है 
  • अब आपको अपना पिन बनाना है फिर yes पर क्लिक करे 
  • अब आपका HDFC Credit Card PIN बन जाएगा 

Mobile Banking की मदद से HDFC Credit Card Ko Activate Kare

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में HDFC App को डाउनलोड करना है 
  • अब आपको अपना अकाउंट ओपन करना है जो आपके पास Customer Id और पासवर्ड है उसके जरिए 
  • अब आपको एक्टिवेट कार्ड को चुनना है 
  • उसमे क्रेडिट कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करना है इसमें आपको अनेक तरह के आप्शन दिखाई देंगे आपको सिर्फ पिन generate पर क्लिक करे 
  • फिर जो आप पिन बनाना चाहते है उसको भरे अब जो आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर OTP आएगा उसको ठीक से भरे 
  • इस तरह आपका मोबाइल से क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा 

Customer Care द्वारा अपना HDFC Credit Card Ko Activate Kare

यदि आप कस्टमर केयर के माध्यम से अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करना चाहते है तो आप अपने बैंक की वेबसाइट से अपने सिटी का कस्टमर केयर नंबर को लेकर उनसे बात करके अपना HDFC Credit Card को आसानी से एक्टिवेट कर सकते है कसकर लोगो को काफी दिक्कते आती है ऑनलाइन माध्यम से एक्टिवेट करने में तो वह इस तरह से अपना कार्ड एक्टिवेट कर सकते है 

Read More :  SBI Credit Card Block Kaise Kare

HDFC ATM से अपना Credit कार्ड एक्टिवेट इस तरह से करे 

  • इसके लिए आपका मोबाइल नंबर Bank में रजिस्टर होना चाहिए तभी आप एक्टिवेट कर सकते है 
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से कस्टमर केयर से अपना पिन के लिए सेलेक्ट करे 
  • अब आपके मोबाइल में बैंक द्वारा OTP आएगा 
  • अब आपको अपने नजदीकी HDFC ATM जाना है याद रहे अपना क्रेडिट कार्ड ले जाना बहुत जरूरी है 
  • अब आपको अपना क्रेडिट कार्ड को ATM मशीन में लगाना है फिर वह OTP वहा डाले 
  • जैसे ही आप अपने 4 अंको का ATM पिन डालते है बस तभी आपका क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा 

HDFC Credit Card के फायदे 

  1. दोस्तों जब भी आप ऑनलाइन शौपिंग करते है तो आपको कुछ न कुछ रिवॉर्ड जरुर दिया जाता है जिससे यह फायदा है की रिवॉर्ड से आपका अच्छा रिकॉर्ड भी बनता है 
  2. बताया यह जाता है की HDFC क्रेडिट कार्ड का यह भी लाभ है की आप अपने कार्ड से खरीदी गई वास्तु किसी भी तरह की चोरी या आक्सम्किक मरतु हो जाती है तो उसका बिमा दिया जाता है 
  3. यदि आप इस कार्ड से अपना अच्छा रिकॉर्ड रखते है तो आपको कुछ न कुछ इसका फायदा मिलत है और आप इसकी लिमिट को भी बड़ा सकते है 
  4. जब आप समय समय पर इसकी रकम को चूका देते है तो आपका सिविल स्कोर काफी अच्छा हो जाता है जिससे आपको अनेक ऑफ़र में चुना जाता है 

FAQ

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड सक्रिय है?

जब आप अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर लेते है तो आप कन्फर्म करने के लिए कस्टमर केयर से बात कर सकते है इसका नंबर यह है 61606161/6160616

एचडीएफसी ऐप में मैं अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण कहां देख सकता हूं?

अपने क्रेडिट कार्ड की जानकादी के लिए आप HDFC APP से ले सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल के Play Store से app को डाउनलोड करना होगा फिर उसको ओपन करे और अपनी id पासवर्ड बनाकर लोगिंग करे फिर app के क्रेडिट कार्ड से सेक्शन में जाकर क्रेडिट कार्ड के बारे में देख सकते है

HDFC क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन एक्टिवेट किया जा सकता है?

जी हां आप अपने क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन भी एक्टिवेट आसानी से कर सकते है उसके लिए आपको अपने नजदीकी HDFC एटीएम मशीन जाना होगा एटीएम मशीन से आप अपना HDFC Credit Card Activate कर सकते है

Leave a Comment