HDFC Bank Customer ID Kaise Pata Kare – आज का समय सब ऐसा होता जा रहा है की सब डिजिटल होता जा रहा है तो बैंक भी सब डिजिटल होते जा रहे है पहले आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए भी बैंक में जाना होता था लेकिन आज का ऐसा समय आ गया है की अब आप अपने घर बेठे बैंक से जुडी कई जानकारी पता कर सकते है
अगर आपका अकाउंट HdFC में है तो आप भी नेट बैंकिंग, बैंक बैलेंस और भी बहुत काम करना चाहते है तो आपको अपनी Customer Id पता होना चाहिए तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Customer Id पता करना बताएँगे जिससे आपको कही जाने की जरूरत नही होगी तो दोस्तों चलिए शुरू करते है लेकिन यह आपको आर्टिकल अंत तक पड़ना होगा
HDFC Bank Customer ID Kya Hoti Hai?
यह एक ऐसी Id होती है जिसमे customer की सभी जानकरी छिपी होती है जिसके माध्यम से आपको बैंक की id दी जाती है यह आपके अकाउंट के लिए पहचान होती है जिससे आप ऑनलाइन वर्क आसानी से कर सकते है अगर आप यह Id भूल जाते है तो आपको कही जाने की जरूत नही होगी जो हम आपको तरीका बताएँगे जिससे आप अपने बैंक की id पता कर सकते है
इस तरह पता करे HDFC Bank Customer Id
हम आपको जो ये तरीके बताएँगे उससे आप बड़े ही आसानी से अपने बैंक की Id को पता कर सकते है जिससे आप ऑनलाइन सुविधा प्राप्त कर सकते है तो चलिए देखते है वो स्टेप क्या है जिससे HDFC Bank Customer Id पता कर सकते है
इन्हें भी पढ़े –
HDFC Official Website से Customer Id पता करे
- सबसे पहले आप Hdfc बैंक की वेबसाइट पर जाए
- अब आप forgot Customer Id पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसे भरे
- कैप्चा कोड डालकर सबमिट करे
- अब आपके मोबाइल पर एक बैंक द्वारा OTP आएगा उस कोड को भरे
- अब आपके सामने Customer Id दिखाई देगी
Welcome letter द्वारा HDFC बैंक Customer Id पता करे
जब आप नया बैंक अकाउंट ओपन कराने जाते है तो आपको एक welcome Letter दिया जाता है आप उसके अंदर HDFC बैंक id पता कर सकते है
Check book द्वारा HDFC Bank Customer Id पता करे
यह बात सच है की आप चेक बुक में से भी अपनी customer Id पता कर सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले अपने चेक बुक के first [page को open करना होगा फिर आपको first page में ही अपनी Customer ID पता लग जाएगी इस तरह से आप चेक बुक में से HDFC Bank Customer Id आसानी से पता कर सकते है
Bank Branch में जाकर HDFC Bank Customer Id कैसे पता करे?
अगर आप जो तरीके उपर बताए है आप उनमे से किसी भी तरह की id देखने में परेशानी आ रही है तो आप बैंक ब्रांच जाकर अपनी customer Id पता कर सकते है जिसके लिए आपके पास अकाउंट नंबर होना बहुत जरूरी है जिससे आप बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी द्वारा अपनी customer id पता कर सकते है
Passbook की मदद से अपनी Customer Id पता कर सकते है?
पासबुक से अपनी customer id पता करने का सबसे आसान तरीका है यह तरीका सबसे सिंपल व् साधारण बताया जाता है अगर आपका अकाउंट Hdfc में है तो इस तरह पता करे सबसे पहले अपने पासबुक के पेज को ओपन करे जहा पर आपका नाम और आपका अकाउंट नंबर और साथ ही आपका एड्रेस भी लिखा होगा वाही आपको पासबुक में अपने बैंक की Customer Id पता चल जाएगी
HDFC Bank Customer Id कितने अंकों की होती है?
बहुत से ऐसे लोग होते है जिनको यह बताया जाता है की यह आपकी कस्टमर id है लेकिन वह बार बार भूल जाते है गर आप नंबर द्वारा यहाँ पता करना चाहते है की बैंक customer id कितने अंको की होती है तो हम आपको बता दे की बैंक की id 16 अंको की होती है जिसे आप आसानी से याद भी कर सकते है
Customer Care Phone Number से अपनी बैंक ईद पता करे
अगर आप काफी परेशान है की किस तरह से बैंक Id कैसे पता की जाए तो आप बैंक में कॉल करके भी अपनी बैंक Id पता कर सकते है जिससे आपसे पूछे जाने सवाल होंगे जिसमे आपको सबसे पहले अपना नाम और अकाउंट नंबर बताना होगा हो सकता है आपके और भी सवाल पूछे जाए तभी आपको HDFC Bank Customer Id पता कर सकते है
निष्कर्ष – HDFC Bank Customer Id Kaise Pata Kare?
दोस्तों कभी कभी बैंक सब कुछ चीजे नही बताता है कुछ चीजे हमे खुद पता करनी होती है जैसे की अभी हमने आपको HDFC Bank Customer Id kaise pata kare?तो दोस्तों हमने आपको एक डीएम सही जानकारी के साथ बैंक के द्वारा दी गई customer Id को आसानी से पता कर सकते है हमने आप comment करके जरुर बताए आपने किस तरह से customer Id पता की है