Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare – जब आपके पास क्रेडिट कार्ड होता है तो आप ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करते है क्योकि क्रेडिट कार्ड आपको कुछ रकम जो उधार देता है तो आपको यह नही पता होता है की क्रेडिट कार्ड में बैलेंस कितना है फिर आप अपने दोस्तों या किसी जानने वाले से पूछते हो
क्यों न ऐसा हो की आप किसी से पूछे ही ना और आपको बिना किसी से पूछे ही क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता चल जाए तो इसके लिए आपको आर्टिकल पूरा पड़ना होगा तभी आप क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता कर सकते है हम आपको अनेक बैंक के बारे में बताएँगे जो आपका क्रेडिट कार्ड उसका आप आसानी से अपना बैलेंस पता कर सकते है
Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare |
जैसे की आप जानते है आज का समय डिजिटल हो चूका है तो आप अपने घर बेठे ही अपना क्रेडिट कार्ड का बैलेंस आसानी से ज्ञात कर सकते है हम आपको इस आर्टिकल मे HDFC Credit Card Ka Balance Kaise pata kare और SBI Credit Card का बैलेंस कैसे पता कर सकते है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे
SBI Credit Card Ka Balance Kaise Pata Kare
यदि आपके पास SBI Credit Card तो आप यह आर्टिकल पड़ने के बाद अपने मोबाइल से ही अपना Balance पता कर सकते है आपको और कही जाने की जरूरत नही होगी जो आपको स्टेप बताएँगे आपको वह स्टेप फॉलो करने होंगे तभी आप अपने कार्ड की रकम पता कर सकते है
SMS के माध्यम से SBI Credit Card Balance पता करे
इसके लिए आपके पास मोबाइल होना बहुत जरूरी है जिससे आप SMS के माध्यम से अपना बैलेंस पता कर सकते है और ध्यान रहे आपके पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिए जो अपने बैंक में रजिस्टर करवा रखा है तभी आप अपना बैलेंस पता कर सकते है यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर जरुर करे
इसके लिए अपने मोबाइल से एक massage भेजना होगा जिससे रिप्लाई में आपको क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता होगा उसके लिए ऐसे करे अपने मोबाइल से TEXT में जाकर यह लिखे BAL XXXX इस नंबर पर भेजे 5676791 दोस्तों जहा आपने 4X लिखे देखे है वहा पर अपने क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 अंक टाइप करने है
जैसे ही आप SMS भेजोगे तभी आपको बैंक के द्वारा रिप्लाई मिलेगा जिसमे आपके क्रेडिट कार्ड का बैलेंस होगा सायद यह प्रोसेस आपको आसन लगा होगा इसमें मुस्किल कुछ नही है यह बहुत सिंपल व् साधारण तरीका है
Read More : HDFC Credit Card Activate Kaise kare
MISS CALL के जरिए
अब हम आपको दूसरा ऐसा तरीका बताते है जिसको करने में ज्यादा दीमक भी नही लगाना पड़ेगा और ना ही मेहनत की जरूरत होगी इसके लिए स्मार्ट फ़ोन की जरूरत भी नही है लेकिन आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना बहुत जरूरी है
इसके लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन हो या फिर कोई नार्मल फ़ोन जिससे आप मिस कॉल के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस जान सकते है उसके लिए आप सिर्फ 8422845512 इस नंबर पर मिस कॉल देना होगा फिर आपको अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता लग जाएगा
SBI Mobile App के जरिए पता लगाए SBI Credit Card Ka Balance
ये तरीका ऐसा है की आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन भी होना चाहिए और उसमे इन्टरनेट भी होना चाहिए तभी आप SBI क्रेडिट कार्ड का बैलेंस आसानी से पता कर सकते है जब भी मन किया बस अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता कर लिया
- सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में SBI APP को इनस्टॉल करना है
- अब आपको अपनी ID के माध्यम से लॉग इन करे
- अब उसमे क्रेडिट कार्ड का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
- अब आप यहाँ अपना बैलेंस देख सकते है

HDFC Credit Card ka Balance kaise check kare? |
अभी अपने सिखा है की SBI क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे पता करे अब हम आपको HDFC क्रेडिट कार्ड का बैलेंस इस तरह से पता कर सकते है बिना कही इधर उधर जाये अपने घर बेठे ही अपना क्रेडिट कार्ड का बैलेंस जान सकते है हम आपको जो मेथड बतांगे बीएस आपको वह फॉलो करना होगा
SMS से HDFC क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता करे
यदि आप SMS के माध्यम से यह पता लगाना चाहते है की आपके क्रेडिट कार्ड में कितना बैलेंस बचा हुआ है जिससे आपको और अधिक खर्च करने का मोका मिले इसमें आपको अपने मोबाइल फ़ोन से एक sms लिखना होगा CCBAL<अपने क्रेडिट कार्ड के लास्ट के 4 अंक> और आपको 5676712 पर भेजना है जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता कर सकते है
HDFC Mobile App से पता करे क्रेडिट कार्ड का बैलेंस
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के play store से HDFC Mobile Banking app डाउनलोड करे
- अब आप अपनी ID से app को लॉग इन करे जब आप लॉग इन कर लेते है Pay के अंदर Card आप्शन को चुने
- आप यहाँ अपने क्रेडिट कार्ड आसानी से देख सकती है यदि क्रेडिट कार्ड रजिस्टर नही है सबसे पहले अपना क्रेडिट कार्ड रजिस्टर करे
- जब आपका क्रेडिट कार्ड अपडेट हो जाता है तब आप अपना क्रेडिट कार्ड का बैलेंस देख सकते है
Internet बैंकिंग से देखिये अपना HDFC क्रेडिट कार्ड का बैलेंस
- इसके लिए आप HDFC क्रेडिट कार्ड के वेबसाइट पर जाए
- जैसे ही आप इन्टरनेट बैंकिंग को लोगिंग करते है तो आपको CARDS का आप्शन दिखाई देगा
- उसमे आप क्रेडिट का चुने
- फिर आप HDFC Credit Card Balance Check Kar Sakte Hai
FAQ
क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?
यदि आपका क्रेडिट कार्ड इन दोनों बैंक में से है तो बताए गये स्टेप को फॉलो करे फिर आप आसानी से जान सकेंगे अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस
Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare Online
यदि आपका इन्टरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग शुरू है तो आप अपने स्मार्ट फ़ोन से ही अपना क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता कर सकते है लेकिन उसके लिए आपके स्मार्ट फ़ोन में इन्टरनेट होना बहुत जरूरी है