Check Book Kaise Bhare? – जब आपने नया बैंक अकाउंट खुलवाया होगा तो आपको बैंक ने एक चेक बुक दी होगी अगर आपको चेक बुक कैसे भरे और चेक बुक क्या होती है और चेक बुक कब भरनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे
बैंक अपने प्रत्येक ग्रहाक को चेक बुक जरुर देती है लेकिन कुछ लोगो को चेक बुक भरना नही आता जिन लोगो को चेक बुक का अच्छे से ज्ञान नही है हम आपको इस आर्टिकल में आपको चेक बुक से जुडी सभी तरह की जानकारी देंगे जिससे आप यह जान पायंगे की चेक बुक कैसे भरे?
अगर आपने अभी तक अपना चेक नही भरा है तो या आपको चेक बुक भरने में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो हम आपको बताएँगे
चेक बुक क्या है? – Check Book Kaise Bhare?
यह एक तरह से बैंक की राशी को भुगतान करने के लिए उपयोग में लाया जाता है इसको आप राशी भुगतान करने का साधन भी बोल सकते है अगर आपके पास केश नही है किसी दुसरे व्यक्ति को तो आप केश के जरिए आप चेक बुक का इस्तेमाल कर सकते है यह चेक बुक बैंक द्वारा दी जाती है
चेक बुक कब भरनी चाहिए?
यह बहुत महत्वपूर्ण सवाल है जिससे आप समझ जाएँगे की चेक बुक कैसे भरते है और क्यों भरनी चाहिए दोस्तों जब भी आप किसी दुसरे व्यक्ति को भुगतान करे तब आप चेक का इस्तेमाल कर सकते हो जब रकम ज्यादा हो और आपके पास केश कम हो और आप इतनी रकम ATM से भी नही निकाल सकते तब आप एक लाख से ज्यादा की रकम को चेक द्वारा दे सकते है
इन्हें भी पढ़े-
चेक बुक कितने प्रकार के होते है?
बैंक प्रत्येक अपने ग्रहाक को चेक बुक परदान करता है तो आपको यह समझना जरूरी होता है की आपको किस तरह का बैंक से चेक बुक लेना चाहिए वेसे दोस्तों पहले हम आपको यह बताएँगे की चेक बुक कितने तरह के होते है
- क्रॉस्ड चेक (Crossed check)
- बेयरर चेक (Bearer Check)
- खुला चेक (Open Check)
- आदेश चेक (Order check)
चेक बुक कैसे भरे? – Check Book Kaise Bhare?
चेक बुक को बड़े ही ध्यान से भरा जाता है अगर आपसे किसी भी तरह की चेक में गलती होती है तो आपका चेक सुविकार नही किया जाता है तो बिना गलती के चेक बुक कैसे भरना है आपको इस आर्टिकल में सीखना होगा जिससे आप बड़े ही आसानी से समझ जाएँगे
कुछ लोगो के ,मन में यह सवाल रहता है की हर बैंक का चेक भरने का तरीका अलग होता है लेकिन ऐसा कुछ नही है सभी बैंक का तरीका चेक भरने का समान होता है तो चलिए सीखते है बैंक चेक बुक कैसे भरा जाता है
- Pay – यह से शुरुआत होती है चेक बुक भरने की यह पहला चरण होता है जिसमे आपको यह आप्शन सबसे ऊपर दिखाई देगा जब आप चेक बुक अपने लिए भरना चाहते है तो आपको इसमें self लिखना होगा अगर आप इसमें पेमेंट करने के लिए कर रहे है तो आपको इसमें रिसीव (Receive) लिखना होगा यह आपको बात ध्यान रखना होगा
- Rupees – जब भी आप किसी को रकम दोगे तो आपको Rupees के अंदर शब्दों में भरना होगा जैसे की आप किसी चेक द्वारा रकम देते हो तो आपको यह शब्दों में बताना होगा जैसे की one Thousand (1000)
- Signature – यहाँ पर आपको वह signature करने है जो अपने बैंक Open करवाते समय दिए थे अगर आप अलग तरीके से signature करते है तो आपका चेक सुविकार नही होगा वेसे दोस्तों signature को हिंदी में हस्ताक्षर कहते है
- Date – यह आप्शन भी भरना जरूरी होता है इससे यह पता चलता है की अपने चेक बैंक में कब लगाया था जिससे आपके कार्य को जल्दी से करा जाता है आप इसमें वाही डेट भरे जिस दिन आप इस चेक को भरे
चेक बुक भरते समय किन बातो का रखे ध्यान?
- जब भी अप चेक भरे इस बात की पुष्टि जरुर करे की जिस व्यक्ति का आप चेक भरते है उस व्यक्ति का बैंक में नाम होना जरूरी होता है
- चेक के अंदर जो भी amount भरे तो जो भी आप शब्दों में लिखते है उसके बाद only लिखना बिलकुल न भूले
- आप जो भी रकम चेक के अंदर भरते है भरने के बाद आपको लाइन खीच देनी होगी
- यह बात जरुर ध्यान रखे की जो अपने शुरुआत में हस्ताक्षर रखे है ववाही आपको भरने है
- अगर आपसे चेक के अंदर गलती हो जाती है तो आप उसको ज्यादा टुकडो में फाडे क्योकि अगर आपका चेक किसी गलत व्यक्ति को मिल जाता है तो वह आपके चेक का गलत उपयोग करेगा
बैंक से चेक बुक कैसे प्राप्त करे? – Check Book Kaise Bhare?
दोस्तों अगर आप जब भी नया खाता खुलवाते है तो आपको बैंक यह बात जरुर पूछता है की आप चेक बुक लेना चाहते हो या नही यह सब फॉर्म के अंदर लिखा होता है अगर आप नही लेते है और आपको अब चेक बुक की ज्यादा जरूरत होती है तो आपको अब भी चेक बुक मिल जाएगी बस आपको यह करना होगा की चेक बुक के लिए आवेदन कर दे
निष्कर्ष – Checkbook Kaise Bhare
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको अनेक तरह की जानकरी देने की कोसिस की है जिससे अपने अनेक तरह की बातो पर ध्यान जरुर दिया होगा आज का हमारा आर्टिकल यह था की check book kaise bhare?दोस्तों अगर आपको आर्टिकल से सम्बंधित कोई जानकारी या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताए