Simple Steps – How to Activate mobile banking in bandhan bank in hindi – 2023

How To Activate Mobile Banking In Bandhan Bank In Hindi – दोस्तों अगर आपके पास भी बंधन बैंक है और आप काफी परेशान है की बंधन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की आप किस तरह से अपने बंधन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है 

आज के समय में बेशक UPI द्वारा पेमेंट की जाती है लेकिन कुछ ऐसी जगह भी है जहा पर मोबाइल बैंकिंग के द्वारा ही पेमेंट माँगा जाता है जब आपके पास बंधन बैंक अकाउंट होता है तब आप यही सोचते है की इस बैंक में मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू कर सकते है यह सब देखते हुए आज हमने इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकरी के साथ बताया है जिससे आप बड़े ही आसानी से अपनी Id बना सकते है 

बंधन मोबाइल बैंकिंग क्या है? – Bandhan Bank Mobile Banking registration

जैसे की आप नाम से ही समझ गए होंगे की यह एक मोबाइल से होने वाली बेकिंग सिस्टम है जिससे आप अपने मोबाइल से ही अनेक तरह की काम कर सकते है मोबाइल बैंकिंग शुरुर करना काफी हद्द तक आसान होता है इसकी मदद से आप कही पर भी भुगतान कर सकते है अगर आपका बंधन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो करवा ले इसको शुरू करने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत जरूरी है 

बंधन मोबाइल बैंकिंग को आप बिना इन्टरनेट के उपयोग नही  कर सकते इसके लिए आपके पास इन्टरनेट का होना अनिवार्य है तभी आप बंधन बैंक की मोबाइल बैंकिंग आसानी से उपयोग कर सकते है 

बंधन मोबाइल बैंकिंग के फायदे

  1. अगर आपका अकाउंट UPI में नही बना हुआ है तो आप बंधन मोबाइल बैंकिग शुरू कर सकते है 
  2. इसको चलाना बहुत ही आसान है कोई भी व्यक्ति मोबाइल बैंकिंग को चला सकता है 
  3. जब आप बंधन मोबाइल बैंकिंग चालू कर लेते है तो आप बैंक बैलेंस भी और सभी तरह की सर्विस के बारे में जान सकते है 
  4. अगर आपको लोन की जरूरत होती है तो आप मोबाइल बैंकिंग से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है 
  5. नए ऑफर भी आप मोबाइल बैंकिंग से पता कर सकते है जिससे आपको बहुत फायदा मिलेगा 

How To Activate Mobile Banking in Bandhan Bank in Hindi

अब आते है main मुद्दे की बात पर जिसकी वजह से आप इस आर्टिकल में आए है अगर आपको यह लग रहा होगा की बंधन बैंक में मोबाइल बैंकिग करना काफी मुस्किल है तो हम आपको बता की इसको शुरू करना बेहद ही साधारण तरीका है मोबाइल बैंकिंग शुरू करने से पहले आपका पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा तभी आप मोबाइल बैंकिंग शुरू कर सकते है 

  1. सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल  में mbhandan app को इनस्टॉल करे 
  2. App ओपन करेंगे तब I Agree पर क्लिक करे
  3. अब आप अपना अकाउंट नंबर डाले 
  4. डेबिट कार्ड पर सेलेक्ट करे 
  5. Massage send करे फिर next पर क्लिक करे 
  6. अब आपको atm का 16 डिजिट को भरना है 
  7. अब अपने जो एटीएम पिन बना रखा है उसे डाले
  8. अपने एटीएम एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट भरे 
  9. अपने फॉर्म को ध्यान से भरे 
  10. नेक्स्ट करके submit कर दे 

कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमे लिखा होगा की आपका बंधन बैंक में मोबाइल बैंकिंग को शुरू कर दिया है 

इन्हें भी पढ़े – 

बंधन मोबाइल बैंकिंग लॉग इन ऐसे करे

जब आपका सभी तरह का प्रोसेस पूरा हो जाता है तब आपको अपने मोबाइल app में लॉग इन करना होता है अगर आप लॉग इन नही करते है तो आप किसी भी तरह की सर्विस का लाभ नही उठा सकते है लॉग इन करना लाज़मी है तो आइए पता करते है की बंधन मोबाइल बैंकिंग लॉग इन कैसे करना है 

बंधन मोबाइल बैंकिंग लॉग इन ऐसे करे

  • अपने मोबाइल से MBandhan app ओपन करे 
  • जो अपने फॉर्म को भरते समय id और password बनाया है उसे भरे 
  • अब login  पर क्लिक करे 

दोस्तों अब आपका सफलतापूर्वक मोबाइल बैंकिंग बन चुकी है जिसमे जिसमे आप अपने  मोबाइल से डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है अगर आपको लोन की जरूरत होती है तो आप अपने मोबाइल से ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए अगर आपको जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बता देना 

मोबाइल बैंकिंग की मदद से पता करे बंधन बैंक ग्राहक id 

अक्सर लोगो को अपनी id पता नही होती है या फिर वह भूल जाते है तो दोस्तों आप बंधन मोबाइल बैंकिंग से अपनी id पता कर सकते है उसके लिए आपको जो स्टेप बताएगे उससे आप बड़े ही आसानी से अपनी id पता कर सकते है 

उसके लिए आप अपने बैंक की पासबुक में अपनी customer Id पता कर सकते है या फिर आप मोबाइल बैंकिंग की मदद से भी आप अपनी कस्टमर Id पता कर सकते है या फिर आप कस्टमर केयर की मदद से ही अपनी id आसानी से पता कर सकते है 

बंधन बैंक का customer Care नंबर क्या है?

अनेक तरह के प्रशन पूछे जाते है कस्टमर केयर नंबर से जिसमे आप अपना बैंक बैलेंस से लेकर और सभी तरह की जानकरी ली जाती है अगर आप किसी भी तरह की जानकारी चाहते है तो आप 1800-258-8181 पर कॉल करके पूछ सकते है 

निष्कर्ष – How to Activate Mobile Banking In Bandhan Bank In Hindi

दोस्तों आपको आर्टिकल कितना पसंद आया आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है जिसमे हमने अच्छे से जानकरी दी है जिसकी मदद से आप बंधन बैंक में मोबाइल बैंकिग शुरू कर सकते है हमे आपसे उम्मीद है की आपको आर्टिकल पसंद आया होगा आगर आपको किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताए 

Leave a Comment