आसान तरीका | Bandhan Bank Me Mobile Number Register Kaise Kare?| 2023

Bandhan Bank Me Mobile Number Register Kaise Kare?अगर आपको भी बंधन बैंक से किसी भी भुगतान का SMS नही आता है तो फिर आपको भी अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी आपको बंधन बैंक से SMS आया करेगा

जिससे आपको अनेक तरह के फायदे होंगे जब आप अपना मोबाइल नंबर बंधन बैंक में रजिस्टर करवा लेते है तो बैंक से आने वाले ऑफर की सुचना भी आपको दी जाएगी SMS के द्वारा जिससे आपको फायदा होगा

दोस्तों अगर आपका भी मोबाइल नही है बैंक में रजिस्टर तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे जिससे आप बड़े ही आराम से सिख जाएँगे की अप किस तरह से बंधन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे 

क्यों कराना चाहिए Bandhan Bank Me Mobile Number Register 

जिन लोगो का पहली बार बैंक में अकाउंट ओपन होता है तो उनको यह नही पता होता है की बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर क्यों करवाना चाहिए बहुत से कुछ लोग इन बातो पर ध्यान नही देते है क्योकि उनका प्रवाह नही  होती है की यह कितना जरूरी है अगर आप Gpay, Phonepe, Paytm आदि इन सभी आप को चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना जरूरी होता है तभी आप इन app को चला सकते है 

Bandhan Bank Me Mobile Number Register या फिर अपडेट कैसे करे?

सभी बैंक में अपने अपने अलग अलग नियम होते है और सबका अपना तरीका भी होता है जिससे की आपको बंधन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए इन तरीको को अपनाना होगा 

Bandhan Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको बंधन बैंक ब्रांच में जाना होगा 

जब आप बंधन बैंक में जाते है तो आपको सबसे पहले यह पता करना चाहिए की बैंक में सभी डॉक्यूमेंट जमा है या नही 

स्टेप 2 – KYC Form भरे 

अगर आपके बैंक अकाउंट की KYC नही हुई है तो सबसे पहले KYC फॉर्म को भरे अगर आपकी पहले से KYC पहले से भरी हुई है तो रहने दे 

स्टेप 3 – ऐसे भरे KYC फार्म  

  • इस फार्म में आपको अपना नाम, बैंक अकाउंट नंबर, ब्रांच, तारीख, और कौनसा बैंक अकाउंट है 
  • फार्म को सही से भरना होगा और इसी में मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो उसमे अपना मोबाइल नंबर भी भरे 
  • अब जहा आपसे हस्ताक्षर के लिए किया जाए वहा अपने हस्ताक्षर जरुर करे 

स्टेप 4 – सभी डॉक्यूमेंट के साथ KYC फार्म जमा करे 

अपने बैंक द्वारा मांगे गये डॉक्यूमेंट के साथ बैंक में जमा करे इसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि जमा करे 

अब आपको 3 से 4 दिन तक इंतजार करना होगा जिससे आपका अकाउंट में मोबाइल नम्बर रजिस्टर हो जाएगा अगर अपने अपडेट के लिए करा है तो उसके लिए भी आपको इतना ही इंतजार करना होगा 

बंधन बैंक में SMS बैंकिंग के लिए अपना मोबाइल नंबर ऐसे रजिस्टर करे

अगर आपको SMS सर्विस शुरू करवाना है तो उसके लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नही होगी यह काम आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है उसके लिए आपको अपने मोबाइल से ही एक massage भेजना होगा अपने मोबाइल से ‘REG Account Number’ लिखना होगा और इसे बैंक के साथ पंजीकर्त नंबर पर भेजना होगा 0922301100

इन्हें भी पढ़े – 

Bandhan Bank Me Mobile Number Register करने के फायदे 

जब आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लेते है शायद आपको इसके बारे में पता नही होगा तो दोस्तों हम आपको बताते है अपना मोबाइल नंबर बंधन बैंक में रजिस्टर करने के कितने फायदे है 

  1. आपके अकाउंट से जुडी जानकारी को आराम से देख सकते है 
  2. अपने घर से ही यह पता कर सकते है की कितना पैसा अकाउंट में आया और कितना अकाउंट से गया है 
  3. कितनी बार भी अपना अकाउंट का बैलेंस बड़े ही आराम से देख सकते है 
  4. Gpay, Phonepe, paytm यह सभी app तभी उपयोग कर सकते है जब आपका अकाउंट नंबर रजिस्टर हो 
  5. जब आपका मोबाइल नंबर बंधन बैंक में रजिस्टर हो जाता है तो आप SMS बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते है 

निष्कर्ष – Bandhan Bank Me Mobile Number Register Kaise Kare?

हम आशा करते है की आपको Bandhan Bank me Mobile Number Register करना आ गया होगा और आपने सभी स्टेप को बड़े ही आसानी से समझ लिया होगा अगर आपको आर्टिकल से सम्बंधित कोई जानकारी या सुझाव चाहिए तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए अगर आपको यह जानकारी काफी पसंद आई है तो अपने दोस्तों तो शेयर जरुर करे 

FAQ – Bandhan Bank Me Mobile Number Register Kaise Kare? 

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कितने दिन में होता है?

इसका एक प्रोसेस होता है जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने में 3 से 4 दिन आराम से लग जाते है 

बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

जैसे की अभी हमने आपको बताया है की आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए अपने बैंक ब्रांच जाना होगा और फार्म लो सही से भरना होगा 

Leave a Comment