ATM Se Kitne Paise Nikal Sakte Hai: SBI ATM se ek bar me kitna Paisa niklega – 2023

Atm Se Kitne Paise Nikal Sakte Hai – नमस्कार दोस्तों यदि आपको भी एटीएम से ज्यादा पैसे निकलने में दिक्कत होती है और आप यह चाहते है की एटीएम से ज्यादा [पैसे कैसे निकाल सकते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते है इसकी सम्पूर्ण जानकरी देंगे लेकिन आपको यह आर्टिकल अंत तक पड़ना होगा 

बार बार बैंक ना जाकर लोग एटीएम में जाना ही पसंद करते है क्योकि यहाँ आपको घंटो लाइन में नही लगना होता है सिर्फ कुछ प्रोसेस को पूरा करने पर आपके हाथ में आपका पैसा होता है सबसे आसान और साधारण तरीका भी होता है तो दोस्तों चलिए जानते है की आप एटीएम से एक बार में किनते पैसे निकाल सकते है 

Atm Se Kitne Paise Nikal Sakte Hai?

हम आपको प्राइवेट व सरकारी बैंक के एटीएम के बारे में बताएँगे जिससे आप दोनों के अंतर को आसानी से समझ जाएँगे वेसे दोस्तों हम आपको बता दे की जो zero balance के अकाउंट होते है उनकी लिमिट 10 हजार तक की होती है 

और कुछ प्राइवेट बैंक की लिमिट ज्यादा होती है जिनके एटीएम से आप रोजाना 15 हजार तक निकाल सकते है एटीएम भी कई प्रकार के होते है अलग अलग एटीएम कार्ड की लिमिट अलग होती है आज हग इसी आर्टिकल में बतांगे की आप किस एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते है 

  • SBI एटीएम से किनते पैसे निकाल सकते है?

भारत का सबसे बड़ा बैंक SBI ही है जिसमे अनेक तरह की फैसिलिटी मिलती है SBI के ग्रहाक को इस बैंक में आपको दो तरह के एटीएम कार्ड देखने को मिलते है Visa कार्ड और Rupay कार्ड जिसकी लिमिट अलग अलग होती है यदि आपके पास SBI का Visa कार्ड है तो आप अपने एटीएम कार्ड से 20 हजार से भी ज्यादा निकाल सकते है 

यदि आप अपने एटीएम कार्ड से खर्चा करना चाहते है तो आप 20 हजार से लेकर 1 लाख तक रोजाना का खर्चा कर सकते हो तो दोस्तों टेबल से समझते है sbi कार्ड की कितनी लिमिट है

Type of SBI ATM Card  SBI ATM card se paise nikalne ki limit
SBI CLASSIC DEBIT CARD 20,000 LIMIT
SBI GLOBAL INTERNATIONAL DEBIT CARD 40,000 LIMIT
SBI GOLD INTERNATIONAL DEBIT CARD 50,000 LIMIT
SBI PLATINUM INTERNATIONAL DEBIT CARD 1 LAKH LIMIT
  • PNB ATM CARD SE KITNE PAISE NIKAL SAKTE HAI

अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपके पास डेबिट कार्ड है और आपके अकाउंट से बहुत कम पैसे निकलते है तो आपको आपके डेबिट कार्ड में लिमिट दी गई है जिस तरह से sbi बैंक का प्रोसेस है ठीक उसी प्रकार आपको पंजाब नेशनल बैंक में दी जाती है 

जैसे की आप जानते ही भारत का सबसे बड़ा बैंक पंजाब नेशनल को भी बताया जाता है इस बैंक के एटीएम कार्ड की लिमिट भी 20 हजार से लेकर 40 हजार तक की दी जाती है लेकिन उसके लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन से ही पैसे निकलने होंगे 

  • AXIS BANK से  एटीएम कितने पैसे निकाल सकते है?

यह आपके एटीएम कार्ड पर निर्भर करता है कि आपका एटीएम कार्ड कोनसा है यदि आपका मास्टर कार्ड है तो आपको उसमे अधिक लिमिट दी जाती है और अगर आपका visa कार्ड है

तो आपको इस एटीएम से एक में 20 हजार तक की लिमिट दी जाती है और आप इस एटीएम कार्ड से सिर्फ 40 हजार ही तक निकल सकते है यदि आपको और ज्यादा पैसे निकलने होंगे तो बैंक से इसकी लिमिट बडवानी होगी या फिर आपको 24 घंटो के बाद ही यह सर्विस का फायदा उठा सकते है 

इन्हें भी पढ़े – 

SBI ATM से कितनी बार पैसे निकाल सकते है?

दोस्तों जैसे की आप जानते है SBI एक govt बैंक है और यदि आपका saving अकाउंट है तो आपको इस बैंक से एक महीने में आप अपने एटीएम से 4 बार पैसे निकाल सकते है यदि आप उससे ज्यादा बार एटीएम से पैसे निकलना चाहते है तो उसके लिए आपको चार्ज देना होगा जिसमे आपको 15%+GST देना होगा 

SBI ATM से कितनी बार पैसे निकाल सकते है?
SBI ATM से कितनी बार पैसे निकाल सकते है?

अगर आपको यह बात पता नही है तो आपको यहाँ दी गई जानकरी काम आई होगी इसके लिए आप अपने बैंक से भी पूछ सकते है और कोसिस करे की आपके एटीएम कार्ड की लिमिट को बड़ा दी जाए 

एटीएम से पैसे निकलने की लिमिट कैसे बढाए?

यदि आपका सेविंग अकाउंट है और आपके एटीएम में अभी तक लिमिट लगी हुई है तो आप उसकी लिमिट आसानी से बड़ा सकते है उसके लिए आपको नेट बैंकिंग की मदद से भी एटीएम की लिमिट को बढाया जा सकता है या फिर आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर अपने एटीएम की लिमिट को आसानी से बड़ा सकते है 

नेट बैंकिंग से एटीएम कि लिमिट को बढाना काफी हद तक आसान है इसके लिए आपको बार बार बैंक में जाने की जरूरत नही होती है यदि आपका नेट बैंकिंग शुरू है तो काफी सारे काम अपने काम नेट बैंकिंग से ही कर सकते है 

निष्कर्ष – Atm Se Kitne Paise Nikal Sakte Hai

यदि आपके एटीएम कार्ड में लिमिट लगी हुई है तो आप इस तरह से अपने एटीएम कार्ड की लिमिट को बड़ा सकते है दोस्तों हम आशा करते है की आपको आर्टिकल काफी पसंद आया होगा यदि आपको atm se kitne paise nikal sakte hai इससे सम्बंधित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप हम कमेंट बॉक्स में जरुर बताए 

FAQ – एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है

1 दिन में एटीएम से कितना पैसा निकाला जा सकता है?

यदि आपका सेविंग अकाउंट है और आपके पास visa कार्ड है तो आप अपने एटीएम से एक दिन में चार बार पैसे निकाल सकते है लेकिन दोस्तों यह आपके एटीएम पर निर्भर करता है की आपका बैंक अकाउंट किस तरह का बना हुआ है और आपके पास कोनसा एटीएम कार्ड है इसकी लिमिट भी बडवाई जा सकती है

क्या मैं 40000 एसबीआई एटीएम निकाल सकता हूं?

यदि आपके पास sbi बैंक का क्लासिक डेबिट कार्ड है तो आप अपने एटीएम से 40 से लेकर 1 लाख तक आसानी से निकाल सकते है

मैं अपनी एटीएम निकासी की सीमा कैसे जान सकता हूं?

अगर आप अपने एटीएम कार्ड की लिमिट को जाचना चाहते है तो आपको बैंक का app डाउनलोड  करना होगा या फिर नेट बैंकिंग से भी अपने एटीएम कार्ड की लिमिट की बड़े ही आराम से देख सकते है

Leave a Comment