ATM Card ki Expiry Date Kaise Pata Kare? – दोस्तों जब आप कही पर ऑनलाइन भुगतान करते है या फिर आप ऑनलाइन किसी सामान को खरीदते है तब आपसे ATM के बारे में पूछा जाता है
फिर आप अपने atm की जानकारी को भरते है तो उसमे expire date भी होती है अगर आप यह नही जानते की यह कहा पर होती है और यह देखने में कैसी होती है तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बताएँगे की आप किस तरह से अपने ATM की Expire Date देख सकते है
दोस्तों जैसे की आप जानते होंगे की सभी चीज का अंत जरुर आता है वेसे ही ATM के अंदर भी एक समय दिया जाता है जिसको एक Expire Date देकर उसको उसके सही समय पर बंद कर दिया जाता है
वेसे ही अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो उसमे भी Expire तारीख दी गई होगी जिससे वह भी अपने एक समय पर खत्म हो जाएगा फिर आपको फिर से बनवाने के लिए कोसिस करनी होगी जिसे आप रीन्यू करके मिलता है
ATM Card क्या होता है?
Automated Teller Machine यह ATM की फुल फॉर्म है जो कई बार आपसे एग्जाम में पूछी जाती है वेसे दोस्तों यह एक तरह की प्लास्टिक मनी होती है जिससे आप ऑनलाइन Transection बड़े ही आसानी से कर सकते है यह बैंक द्वारा दी जाती है जिससे आप किसी भी बैंक के ATM कार्ड की मशीन से पैसे निकाल सकते है
इन्हें भी पढ़े –
ATM Card की क्यों जरूरत होती है?
आप बैंक में अकाउंट ओपन कराए और ATM कार्ड ना ले ऐसा भला हो सकता है आज के समय में सभी जानते है इसका महत्व कितना है अगर अप इसका महत्व नही जानते है तो हम आपको इसके बारे में बताएँगे
- जब आपके पास एटीएम कार्ड होता है तो आपको पैसे निकालने के लिए बार बार बैंक में नही जाना होता है अगर आपके पास Atm कार्ड होता है तो आपको किसी पास के एटीएम मशीन में जाकर अपने बैंक से पैसे बड़े ही आसानी से निकाल सकते है
- अगर आपके पास डेबिट कार्ड है और आपको सरकारी नोकरी के फॉर्म को भरने के बाद पेमेंट करने पर आप डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते है
- अगर आपके पास केश नही है और आप ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो आप अपने डेबिट कार्ड से प्रोडक्ट का भुगतान कर सकते है
- अगर आपके पास ATM Card होता है तो आप UPI Id आसानी से बना सकते है लेकिन आपके बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत जरूरी है
ATM Card ki Expiry Date Kaise Pata Kare?
अनेक बाते जानने के बाद अब हम यह जानेंगे की ATM Card की expiry डेट कहा होती है यह बहुत सिंपल और साधारण तरीका है जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट आसानी से जान सकते है उसके लिए आपके पास डेबिट कार्ड जरुर होना चाहिए दोस्तों डेबिट कार्ड को भी ATM Card कहा जाता है
हम आपको एक एटीएम कार्ड की एक फोटो देंगे जिसमे आप बड़े ही आसानी से समझ जाएँगे की Atm कार्ड की expiry डेट कहा होती है
दोस्तों इसमें आपको निचे दो वैल्यू दिखाई दे रही होंगी जो की पहली है Valid From और दूसरी है Valid Thru जो की हम अभी expiry डेट की बात कर रहे है वो है Valid thru शायद आप फोटो से समझ चुके होंगे की ATM Card ki Expiry Date Kaise Pata Kare जो की हमने सभी को अच्छी जानकारी के साथ बताया है
निष्कर्ष – ATM Card Ki Expiry Date Kaise Pata Kare?
दोस्तों एटीएम की जानकरी आपको कैसी लेगी जिसमे अपने अनेक बातो का सिखा होगा जिसमे हमने आपको बताया है की ATM फुल फॉर्म क्या है और साथ ही यह भी बताया है की ATM किस काम आता है
जिसमे हमने अपनी पूरी कोसिस करते हुए आपको जानकारी दी है दोस्तों आर्टिकल से सम्बन्धित कोई जानकरी या सुझाव है तो कमेंट box में जरुर बताए
FAQ – ATM Card Ki Expiry Date Kaise Pata Kare?
एटीएम कार्ड कितने साल तक वैलिड होता है?
बैंक द्वारा दिए गये डेबिट कार्ड की Expiry डेट 10 साल तक बताई जाती है जो की प्रत्येक ग्रहाक को बैंक देता है
एटीएम कार्ड एक्सपायर क्यों होते हैं?
दोस्तों बैंक भी डेबिट हो या क्रेडिट कार्ड की expiry डेट निधारित करता है जिसको अपने सही समय पर बंद कर दिया जाता है
ऑनलाइन एटीएम कैसे देखें?
इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना बहुत जरूरी है जिससे आप बड़े ही आसानी से अपना ऑनलाइन से Atm कार्ड देख सकते है