सिर्फ एक क्लिक में पता करे – UPI ID Kaise Pata Kare – 2023

UPI ID Kaise Pata Kare –  आज का समय सब डिजिटल हो चूका है बैंक से लेकर अन्य कार्य सभी डिजिटल होते जा रहे है अगर आपका बैंक अकाउंट है और अपने UPI id  तो बना ली लेकर आपको यह नही पता है की यह UPI Id कहा होती है तो आप एक एक दम सही जगह आए हो जहा आपको यहाँ बताया जाएगा की UPI Id Kaha Hoti Hai? और इसे पता कैसे करना है 

अपने काम को सरल करने के लिए Upi Id बनाया गया है जिससे आप केश देने से बचे आपको मोबाइल से ही पेमेंट कर देना होगा और आप कोई भी सामान या सर्विस खरीद सकते हो सबसे पहले हमे यह पता करना चाहिए 

इसके अनेक तरह के फायदे है अगर आप कही बहार हो और आपको अपने घर पैसे पहुचने हो तो आप UPI के द्वारा अपने घर को पैसे दे सकते है और इसका कोई extra पैसा भी नही देना होता है 

UPI ID क्या होती है?

UPI की फुल फॉर्म Unified Payment Interface कहते है यह एक यूनिक id होती है जो की बैंक से जुडी होती है जिससे आपको पेमेंट करना आसान हो जाता है और इसी से आप पेमेंट कर सकते है यह सभी app का एक ही UPI id होता है और आप चाहे तो अपनी UPI ईद को बदल भी सकते है 

इस तरह से Apni UPI ID Kaise Pata Kare?

हम आपको सभी app की UPI Id पता करना बताएँगे बहुत ही आसान और साधारण तरीका होगा जिससे आप आसानी से पता कर सकते है और भुगतना करते समय आपको याद भी रहेगी 

Phonepe से अपनी UPI Id ऐसे पता करे 

  • अगर आपके मोबाइल में Phonepe नही है तो सबसे पहले install करे 
  • जब आप अपना Phonepe ओपन करोगे तो सबसे उपर दाए तरफ अपने Icone पर क्लिक करे 
  • अब आपको अपनी UpI Id दिखाई देगी 
  • अगर आप अपनी Upi Id बदलना चाहते है तो आप इशे बदल सकते है 

Google pay में अपनी UPI Id पता करे

  • सबसे पहले आपको अपने google Pay app open करना होगा 
  • अब जो अपने password लगाया है उसे पासवर्ड देकर ओपन करे 
  • अब जो अपने फोटो लगा रखी है उस पर क्लिक करे 
  • अब आपके सामने UPI Id दिखाई देगी 

BHIM UPI Id इस तरह से पता करे

  • अपने मोबाइल में BHIM app ओपन करे और पासवर्ड देकर ओपन करे 
  • अब आपको निचे दिए गये प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा 
  • अब आपको QR Code के साथ आपको अपनी UPI Id दिखाई देगी 
  • आप यह से भी अपनी Upi Id बदल सकते है 

Paytm में अपनी UPI Id इस तरह से पता करे 

  • अगर आपके मोबाइल Paytm नही है तो आपको इंस्टाल करे और फिर पासवर्ड देकर उसे ओपन करे 
  • अब दाए तरफ menu पर क्लिक करे 
  •  अब निचे सेटिंग पर क्लिक करे 
  • अब आपको paytm setting पर क्लिक करे और save payment detail पर क्लिक करे  
  • अब आपके सामने आपकी बनाई हुई UPI id दिखाई देगी 

MobiKwik से अपनी UPI Id पता करे 

  • इसकी upi पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको Mobikwik app को ओपन करना होगा 
  • अब जो अपने अपनी फोटो लगाई थी उस पर क्लिक करे 
  • अब आपके सामने आपकी अपनी UPI Id दिखाई देगी 

UPI ID पता होने के फायदे 

जब आपको अपनी UPI पता चल जाती है तो आपको अनेक तरह की पेमेंट करना आसान हो जाता है अब तो सरकार में भी UPI Id से होने वाली भुगतान को दे दिया है  इससे आप किस भी तरह के आप की भुगतान को आसानी से कर सकते है

UPI id Kaise pata Kare (1)

अगर आप सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे और आपको फॉर्म भरने के बाद पेमेंट करने का आप्शन आता है जिसमे अनेक तहर के तरीके बताते है आप UPI के माध्यम से भी फॉर्म का भुगतान आसानी से कर सकते है 

इन्हें भी पढ़े – 

ध्यान रखें योग्य बाते 

  1. जब आप UPI बना लेते है तो आपको यह id किसी के साथ भी शेयर नही करनी चाहिए अगर आप इसको शेयर करते है तो इसका आपको नुकसान होगा 
  2. अगर upi द्वारा कोई भी OTP आता है तो उसको शेयर नही करना चाहिए 

निष्कर्ष – UPI ID kaise Pata Kare?

दोस्तों जैसे की अभी हमने आपको यह बताया हा की अपनी UPI Id kaise pata kare हमने सभी अप्प के बारे में बताया है आपने इसमें क्या क्या सिखा है इसका जवाब आप हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए इस आर्टिकल से सबंधित कोई जानकारी या सुझाव है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बता सकते है 

Faq – UPI ID Kaise Pata Kare?

UPI Id क्या है 

यह बैंक द्वारा दी गई यूनिक id होती है जिससे आप ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकते है और इसे आप खुद से बदल भी सकते है 

UPI Id example क्या है?

अगर आपको यह नही पता है की यह दिखाई कैसे देती है तो हम आपको EXAMPLE द्वारा समझा सकते है KEYWORD@HANDLE यह होती है 

Leave a Comment