Compelete Process |Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain| 2023

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain – आज का समय ऐसा है की सभी के पास आधार कार्ड जरुर है जिससे आपको अनके कार्यो को करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है

अगर आप बैंक में नया अकाउंट ओपन भी कराते है तो भी आपको आधार कार्ड की आवशयक पड़ेगी दोस्तों आधार कार्ड इनता एहम हो चूका है की स्कूल के एडमिशन से लेकर बड़े बड़े काम के लिए आधार का उपयोग होना बहुत जरूरी हो गया है 

अगर आप भी अपने आधार कार्ड से पैसे निकलना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में बहुत मदद मिलेगी और आप बड़े ही आराम से अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है बहुत से लोग परेशान होते है

की आधार कार्ड से पैसे कैसे निकले जाते है उनको यह नही पता होता है की आज का समय में सब डिजिटल हो चूका है आप कही जाने से अच्छा है की आप अपने घर से ही आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है उसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पड़ना होगा 

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकले जाते है?|Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain|

हम आपको जो तरीका बताएँगे वह बहुत सिंपल और साधारण तरीका है जिससे आप बड़े ही आराम से आधार कार्ड से पैसे निकला सकते है तो चलिए सीखते है इसमें हम आपको माइक्रो एटीएम की मदद से पैसे निकलना सिखाएँगे 

  •  आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाए जहा पर माइक्रो एटीएम मोजूद हो 
  • अब आपको माइक्रो एटीएम के अंदर अपना आधार कार्ड का नंबर डालना होगा जोकि 12 अंको का होता है 
  • अब आपको वेरिफिकेशन करना होगा जोकि आप अपनी फिंगर से कर सकते है 
  • जैसे ही आपकी वेरिफिकेशन पूरी होगी तभी आपको यह दिखाई देगा की आपके आधार कार्ड से जितने भी बैंक लिंक है वह दिखाई देंगे 
  • अब आपको वह बैंक चुनना होगा जिस बैंक से आप पैसे निकलना चाहते है 
  • जब आप बैंक चुन लेते है तो आप withdraw Money पर क्लिक करे 
  • अब आपको जितनी रकम निकालनी है आप अपने पैसो को अंको में भरे जैसे की 10000 ऐसे लिखे 
  • आप आपके अकाउंट से पैसे कट जाएँगे अप आपको जन सुविधा की तरह से आपके बैंक से निकले गये पैसे आपको दे दिए जाएंगे 

इन्हें भी पढ़े – 

Micro ATM मशीन क्या है?

यह एक एटीएम जैसे ही मशीन है इससे आप अपने Aadhar card se paise kaise nikal skte hai? जो की बहुत काम आने वाली मशीन है जिससे आप कही पर भी हो आप इस मशीन की मदद से अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है इस मशीन को कही भी ले जाया सकता है इस मशीन के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नही होती है सभी जन सुविधा केंद्र में यह सुविधा उपलब्ध होती है 

Video Dekho 

मोबाइल app की मदद से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकले जाते है?

  1. आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल प्ले स्टोर से Pay Nearby app डाउनलोड करना होगा 
  2. अब आपको app को User Id और password डालकर login करे जिससे आप app की स्क्रीन पर जा सके 
  3. अब आपको इस app में फिंगर प्रिंट स्कैनर जोड़े जिससे आप आधार कार्ड की वेरिफिकेशन को पूरा कर सके 
  4.  अब आपको app में फिंगर प्रिंट स्कैनर को चुने 
  5.  जब आप मशीन को चुन लेते है तो आपको आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए withdrawal को सेलेक्ट करे 
  6.  अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपकी जानकारी पूछी जाएगी जिसमे आप आधार नंबर और मोबाइल नंबर और जितने आप पैसे निकलना चाहते है उतनी रकम भरे 
  7. अब आपका लास्ट प्रोसेस होगा जिसमे आपको अपनी फिंगर प्रिंट स्कैन करनी होगी जो आपने मशीन को लगाया था उसमे आप इसका उपयोग करे 

आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए क्या क्या जरूरी है?

अक्सर लोग जरुर पूछते है क्योकि जो पहली बार आधार कार्ड से पैसे निकलते है तो उनको पता नही होता है की आधार कार्ड से कितने पैसे निकाल सकते है और उसके लिए क्या होना चाहिए तो चलिए आपको हम बताते है 

  • इसके लिए आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है 
  • जो आपका मोबाइल लिंक है आधार कार्ड से उसका होना आपके पास बहुत जरूरी है कभी कभी आपके पास OTP भी आ सकता है 
  • अब आपके पास फिंगर प्रिंट स्कैनर को होना जरूरी है जिसकी मदद से आपको वेरिफिकेशन करने में बहुत मदद मिलती है 

आधार कार्ड से पैसे निकलने के फायदे 

  • जब भी आप आधार कार्ड से पैसे निकलते है तो आपको लम्बी लम्बी लाइन में नही लगना होगा जिससे आपका समय खराब होगा आप कही पास के जन सुविधा जाकर अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है 
  • जो आपको तरीका हमने बताया है आप उससे अपना बैंक बैलेंस भी पता कर सकते है 
  • आपने बहुत बार देखा होगा की ATM मशीन से पैसे निकलने में काफी दिक्कत आती है लेकिन आपको यह तरीका सिंपल और साधारण लगा होगा 
  • जरूरी नही होता है की आप बैंक में जाकर ही पैसे निकाल सकते है अब आप आधार कार्ड से पैसे बड़े ही आराम से निकाल सकते है 
Aadhar Card se Paise Nikalne ke fayde
Aadhar Card se Paise Nikalne ke fayde

इन्हें भी पढ़े – 

निष्कर्ष – Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain

हम उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल से काफी ज्ञान मिला होगा और अपने सिखा होगा की आप अपने Aadhar card se paise kaise nikal skte hai? जिसमे आपको यह आर्टिकल पड़ने में बहुत साधारण और अच्छे से समझमे भी आया होगा दोस्तों आर्टिकल से सम्बंधित कोई जानकारी या सुझाव है तो हमे आप कमेंट बॉक्स में जरुर बताए 

FAQ – Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain

क्या मोबाइल से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है?

हां आप अपने मोबाइल की मदद से अपने आधार कार्ड से अपने बैंक के पैसे निकाल सकते है जिसमे आपको घंटो लाइन में नही लगना पड़ेगा और यह बहुत साधारण तरीका है जिससे आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है 

आधार कार्ड से पैसे निकालना कितना सुरक्षित है?

अभी तक यह बताया है की आधार कार्ड से पैसे निकलना काफी हद्द तक सुरक्षित है जहा पर आप अपनी फिंगर प्रिंट स्कैन करके ही अपने बैंक से पैसे निकाल सकते है  

Leave a Comment